पीएम मोदी ने बिहार को दी करोड़ों की सौगात, पूर्णिया एयरपोर्ट का भी किया उद्घाटन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Purnea Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने नए सिविल एन्क्लेव के अस्थायी टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. इसके अलावा, पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, ₹36,000 करोड़ से अधिक की विकासात्मक योजनाओं की सौगात और ₹5000 करोड़ लागत की योजनाओं के लाभों का वितरण एवं शिलान्यास किया गया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.

 पूर्णिया का यह नया टर्मिनल एयरपोर्ट की सुविधाओं और क्षमता में इजाफा के साथ पूरे इलाके के विकास में और इंटरकनेक्टिविटी में मदद करेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री ने पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट(इंडिगो) कोलकाता-पूर्णिया- कोलकाता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बिहार का चौथा कॉमर्शियल एयरपोर्ट

इस दौरान उन्‍होंने पूर्णिया की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज शुरू की गयी योजनाएं सीमांचल के सपनों को पूरा करने का माध्यम बनेगी, 40000 से ज्यादा लाभार्थियों को पीएम आवास योजना से उनको उनका घर मिल रहा है. बता दें कि पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट बिहार का चौथा कॉमर्शियल एयरपोर्ट बन गया है, जहां से अब लोग देश के दूसरे हिस्सों के लिए भी उड़ान भर सकेंगे.

कोलकाता और अहमदाबाद के लिए मिलेगी डायरेक्‍ट फ्लाइट

पूर्णिया एयरपोर्ट के शुभारंभ से सीमांचल के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा. इससे पूर्णिया के अलावा अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के लोगों को भी सुविधा मिलेगी. बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट से कोलकाता और अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिलेगी.  पूर्णिया से इंडिगो एयरलाइन की कोलकाता के लिए फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन मिलेगी.

इसे भी पढें:-भारत-अमेरिका के बीच जल्‍द ही कोई बड़ी डील होने के आसार, व्‍यापार वार्ता के लिए आज दिल्ली पहुंचेगा यूएस प्रतिनिधिमंडल

Latest News

सुप्रीम कोर्ट ने UP विधान परिषद भर्ती मामले में CBI जांच को किया रद्द, कहा- बिना ठोस कारण नहीं हो सकती जांच

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला...

More Articles Like This

Exit mobile version