Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति में वोट चोरी का मुद्दा तेजी से तूल पकड़ रहा है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप जड़े हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. इसी बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक नया धमाका करने का ऐलान किया है, जिसे उन्होंने ‘हाइड्रोजन बम’ करार दिया है.
क्या करने वाले राहुल गांधी?
खबर है कि राहुल गांधी 17 सितंबर, यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के जन्मदिन पर, अपना ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि इसके जरिए वे हरियाणा और बनारस में कथित वोट चोरी से जुड़े आंकड़े देश के सामने रखेंगे. इससे पहले भी राहुल गांधी एक प्रेजेंटेशन के जरिये यह मुद्दा उठाकर बवाल खड़ा कर चुके हैं. अब उनके अगले खुलासे पर सभी की निगाहें टिकी हैं कि यह कितना बड़ा धमाका होगा.
रायबरेली में राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल ने रायबरेली दौरे में कहा था कि बीजेपी के लोग ज्यादा आंदोलित न हों क्योंकि जब हाइड्रोजन बम आएगा सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि वोट चुराकर सरकारें बनाई जा रही हैं और वे इसका पुख्ता सबूत जल्द जनता को देंगे.
कांग्रेस उठा रही सवाल
इसके साथ ही कांग्रेस ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र को लेकर भी हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी में 75 साल की उम्र पार करने वाले नेताओं को रिटायर करने की परंपरा रही है. लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों को इसी नियम के आधार पर हाशिये पर धकेला गया था. अब कांग्रेस सवाल उठा रही है कि जब 17 सितंबर को पीएम मोदी खुद 75 साल के हो जाएंगे तो उनके लिए यह नियम अलग क्यों है?
राहुल गांधी का क्या कहना है?
राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी सत्ता से चिपकी रहना चाहती है. चाहे इसके लिए वोट चोरी ही क्यों न करनी पड़े. उन्होंने मोहन भागवत के हालिया बयान का भी जिक्र किया जिसमें 75 साल की उम्र को लेकर बात की गई थी. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि ये मुद्दा वो छोड़ने वाली नहीं है. अब देखना होगा कि 17 सितंबर को राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ कितना धमाका करता है.