Railway News: 13 सितंबर को मिजोरम से दिल्ली के लिए पीएम मोदी पहली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि यह ट्रेन सैरांग स्टेशन को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 सितंबर से यह सेवा शुरू होगी. ऐसे में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम और देश की राजधानी के बीच पहली सीधी रेल सेवा होगी. रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन 2,510 किलोमीटर की दूरी 43 घंटे 25 मिनट में तय करेगी.
ट्रेन के रवाना होने का समय
फिलहाल जिस दिन इसका उद्घाटन होगा यानी 13 सितंबर को ट्रेन का शेड्यूल नियमित सेवा से अलग रहेगा. क्योंकि 20 कोचों वाली यह ट्रेन सुबह 10 बजे सैरांग स्टेशन से रवाना होकर देसरे दिन सुबह 7:30 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी. नियम के अनुसार 19 सितंबर को यह ट्रेन संख्या 20597 के तहत राजधानी एक्सप्रेस शाम 4:30 बजे सैरांग से रवाना होगी और 21 सितंबर को सुबह 10:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नई ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस 21 स्टेशनों पर रुकेगी. ऐसे में यह ट्रेन ऑरिजिन और डेस्टिनेशन स्टेशन के बीच राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन, गुवाहाटी, न्यू कूचबिहार से लेकर और भी कई स्टेशन पर रुकेगी.
बैराबी से गुवाहाटी तक डीज़ल, आगे इलेक्ट्रिक
इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बैराबी से सैरांग के बीच की नई लाइन अब तक विद्युतीकृत नहीं हुई है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हिस्से में डीजल इंजन का इस्तेमाल होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी इस ट्रेन के बाद और भी दो ट्रेनों को रवाना करेंगे. यह ट्रेन- सैरांग-गुवाहाटी डेली एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता त्रि-साप्ताहिक ट्रेन हैं.
इस रेल परियोजना से जुड़ा ऐतिहासिक पल
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बैराबी, जो मिजोरम का सीमावर्ती कस्बा है, वहां पहले मीटर गेज लाइन थी, जिसे 2016 में ब्रॉड गेज में बदला गया. ऐसे में वर्तमान समय में इसे सैरांग तक विस्तारित की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, सीमित कार्य अवधि और बार-बार आने वाले भूस्खलनों जैसी चुनौतियों को पार कर पूरा किया है.
ये भी पढ़ें :- मेनोपॉज से महिलाओं को इस बीमारी का बढ़ता है खतरा, इस प्रकार से करें बचाव