New Delhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत अपने सैनिकों के लिए हथियार खुद अपने देश में बनाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने भारत में बने उपकरणों का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में किया है. वह गुरुवार को सिम्बायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे.
ऑपरेशन सिंदूर अपने आप में हमारी आत्मनिर्भरता का जीता-जागता प्रमाण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह मिशन अपने आप में हमारी आत्मनिर्भरता का जीता-जागता प्रमाण है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं के शौर्य प्रदर्शन को पूरी दुनिया ने देखा. रक्षा क्षेत्र में आजादी के बाद से जो स्थितियां थीं उनको हमने तोड़ा. राजनाथ सिंह ने कहा कि अब हम सबका लक्ष्य है कि 2029 तक हम इस घरेलू रक्षा निर्माण को 3 लाख करोड़ रुपए तक ले जाएं और करीब 50,000 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात भी करें. यह अपने आप में बहुत बड़ा विजन है लेकिन मुझे भरोसा है कि इस विजन को हम जरूर साकार करेंगे.
स्किल के साथ ही संवेदनशीलता भी जरूरी
उन्होंने कहा कि जब हम स्किल की बात कर रहे हैं तो उसके साथ-साथ मैं यह भी मानता हूं कि हमारे पास स्किल के साथ ही संवेदनशीलता भी जरूरी है. कोई भी स्किल तभी सार्थक है जब वो समाज के काम आए. अगर आपका कौशल सिर्फ अपने तक सीमित है तो वह अधूरा है. आज जब हमारा देश रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है तो ऐसे संस्थान और ऐसे कोर्स हमारे लिए बहुत जरूरी हो जाते हैं. हमें आज ऐसे युवाओं की जरूरत है जो सिर्फ पढ़े-लिखे न हों बल्कि स्वदेशी तकनीक को समझें, उसे बनाएं और आगे बढ़ाएं.
आपका हर कदम किसी क्रिएशन की दिशा में उठेगा
राजनाथ सिंह ने कहा कि एक स्किल मांइड कभी रुकता नहीं, वो हर परिस्थिति में रास्ता खोज लेता है. मुझे पूरा विश्वास है कि आपका हर कदम किसी क्रिएशन की दिशा में उठेगा और अपने कौशल, अपने परिश्रम और अपने संकल्प से, आप इतिहास बनाएंगे. यह समय की जरूरत है कि आप इस महत्वाकांक्षा के साथ आगे बढ़ें. आज की दुनिया को ऐसे ऐसे युवाओं की जरूरत है जो सिर्फ ये न कहें, कि बदलाव आना चाहिए बल्कि ये ठान लें कि हम ही बदलाव लेकर आएंगे.
इसे भी पढ़ें. PM Modi: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में की पूजा, भगवान का रुद्राभिषेक किया