Nepal Earthquake: नेपाल के कई हिस्सों में गुरुवार को भूकंप के झटके से धरती कांप उठी. पश्चिमी नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत में 4.9 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया. झटके महसूस होते ही लोगों में खलबली मच गई. भयवश तमाम लोग घरों से बाहर निकल गए. भूकंप से हुए किसी नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग सेंटर के मुताबिक, अनुसार, भूकंप दोपहर 1.08 बजे के करीब महसूस किया गया. इस भूकंप का केंद्र बजहांग जिले के दंतोला इलाके में था.
मालूम हो कि बझंग जिला काठमांडू से लगभग 475 km पश्चिम में है. बताया जा रहा है कि पड़ोसी जिलों बाजुरा, बैतडी और दारचुला में भी झटके महसूस किए गए. झटके से हुए किसी नुकसान की तुरंत कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.