रामनाथ ठाकुर की जेपी नड्डा से हुई मुलाकात, उपराष्ट्रपति के पद को लेकर सुर्खियों में आया नाम

Ramnath Thakur : पूर्व उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद अब चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. लेकिन अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि केंद्र में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति के पद पर कौन होगा और इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेडीयू सांसद और केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर से मुलाकात करके अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है. बता दें कि रामनाथ ठाकुर उपराष्ट्रपति के पद को लेकर काफी चर्चा में चल रहें हैं.

रामनाथ ठाकुर?

जानकारी के मुताबिक, रामनाथ ठाकुर बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं. बताया जा रहा है कि वह 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में गन्ना मंत्री बनाए गए थे. इसके साथ ही ये 2005 से 2010 तक बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. फिलहाल वर्तमान समय में ये केंद्र सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री हैं.

विपक्ष नहीं कर सकेगा विरोध

बता दें कि रामनाथ ठाकुर बिहार के निवासी हैं और इस साल वहां विधानसभा चुनाव हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रामनाथ ठाकुर की साफ-सुथरी छवि और सामाजिक न्याय की पृष्ठभूमि है. ऐसे में विपक्ष को इनका विरोध करने में काफी परेशानी होगी, साथ ही रामनाथ ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं जिनकी बिहार में अच्छी खासी आबादी है.

रामनाथ ठाकुर से मुलाकात नई अटकलों को दे रही हवा

इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेडीयू नेता और केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर से मुलाकात कर नई अटकलों को हवा दे दी. इस दौरान उपराष्‍ट्रपति के पद को लेकर रामनाथ ठाकुर का नाम तेजी से सुर्खियों में आ गया है.

 इसे भी पढ़ें :- लंदन में PM मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से की मुलाकात

Latest News

‘रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा…’ अपने पैतृक गांव में बोले CJI बीआर गवई

CJI Gavai: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव दारापुर में आयोजित...

More Articles Like This

Exit mobile version