लंदन में PM मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से की मुलाकात

UK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में बृहस्पतिवार को लंदन पहुंचे, जहां पीएम मोदी के लंदन पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी के आगमन की प्रतीक्षा में लोग हाथों में तिरंगा लिए उत्साह से भरे हुए पहले से ही कतारों में खड़े थे. प्रधानमंत्री मोदी को देखते ही लोग अभिभूत हो गए. इस पर पीएम मोदी ने ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों का आभार व्यक्त किया. पीएम ने भारत की प्रगति के प्रति उनके स्नेह और प्रतिबद्धता को उत्साहजनक बताया.

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

लंदन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में इस दौरे की अहमियत पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, लंदन पहुंच गया हूं. यह यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी. हमारा ध्यान हमारे लोगों के लिए समृद्धि, विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने पर रहेगा. वैश्विक प्रगति के लिए भारत-ब्रिटेन की मज़बूत दोस्ती जरूरी है.

ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से करेंगे मुलाकात

कीर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली ब्रिटेन यात्रा है. प्रधानमंत्री की मुलाकात ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से भी होगी. यह उनकी चौथी ब्रिटेन यात्रा है. उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने आधिकारिक निमंत्रण दिया था. ब्रिटेन में पीएम मोदी रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देंगे. भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील को औपचारिक रूप दिया जाएगा. इसके बाद वह मालदीव जाएंगे.

प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी से मुलाकात की

लंदन में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी से मिलने के बाद खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ये पल भावनात्मक रूप से अभिभूत करने वाला रहा. प्रवासी भारतीयों में से एक गहना गौतम ने प्रधानमंत्री को करीब से देखने के बाद अपनी खुशी साझा की. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी-अभी प्रधानमंत्री से मिली. वह हमारे पास से गुजरे. यह एक अवास्तविक क्षण था. मुझे उनसे हाथ मिलाने का मौका मिला. वह बहुत ऊर्जावान हैं. यह एक अद्भुत अनुभव था. यहां के लोगों का उत्साह और ऊर्जा एक अलग ही स्तर पर है.

मालदीव की भी यात्रा करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी ब्रिटेन की यात्रा के दौरान वहां के महाराजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद, मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर द्वीप देश की यात्रा करेंगे. इसे मुइज्जू के शासनकाल में दोनों देशों के बीच संबंधों में ठहराव आने के बाद एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है. वह मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें:-शिक्षा में सांस्कृतिक विकृति पर MLA डॉ. राजेश्वर सिंह का प्रहार: राष्ट्रीय पुनर्जागरण का आह्वान

Latest News

‘रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा…’ अपने पैतृक गांव में बोले CJI बीआर गवई

CJI Gavai: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव दारापुर में आयोजित...

More Articles Like This

Exit mobile version