Ranchi: ग्रामीणों की आय बढ़ाकर पलायन रोकना सरकार का लक्ष्य: मंत्री दीपिका पांडेय सिंह

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ranchi: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आज रांची में आयोजित CINI Conclave 2025 के तहत Jharkhand Green Inclusive Lakhpati Kisan कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य किसानों, महिलाओं और ग्रामीण युवाओं की आय बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर, सक्षम और सशक्त बनाना है, ताकि ग्रामीण परिवारों को बेहतर अवसरों के लिए शहरों की ओर पलायन न करना पड़े.
मंत्री ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग, JSLPS, मनरेगा और वाटरशेड मिशन समन्वित रूप से कार्य कर रहे हैं, जिससे किसानों और मजदूरों की आय में लगातार वृद्धि सुनिश्चित हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि JSLPS के SHGs और FPOs के माध्यम से कोल माइनिंग प्रभावित क्षेत्रों में आजीविका के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय समुदाय को स्थायी लाभ मिले.
उन्होंने सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ पारदर्शिता और दक्षता के साथ प्रत्येक पात्र लाभुक तक पहुँचे. कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, विशेषज्ञ, SHG महिलाएँ, किसान प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
Latest News

इस दिन चंद्रमा मंगल की राशि में करेंगे गोचर, 3 राशियों के लिए माह की शुरुआत होगी बेहद शानदार

Chandrama Gochar : 1 दिसंबर को चंद्रमा मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे. बता दें...

More Articles Like This

Exit mobile version