इस दिन चंद्रमा मंगल की राशि में करेंगे गोचर, 3 राशियों के लिए माह की शुरुआत होगी बेहद शानदार

Chandrama Gochar : 1 दिसंबर को चंद्रमा मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे. बता दें कि महीने के पहले दिन चंद्रमा का राशि बदलना कुछ राशियों के लिए बेहद खास रह सकता है. शास्‍त्रों के अनुसार इन राशियों को करियर के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे और साथ ही धन-धान्य की स्थिति भी बेहतर होगी. जानकारी के मुताबिक, इन राशियों को मानसिक रूप से भी अच्छे परिवर्तन खुद में देखने को मिलेंगे.

मेष राशि 

बता दें कि चंद्रमा के गोचर से आपके स्वास्थ्य में बेहतर बदलाव देखने को मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्‍तरी मिलेगी. इसके साथ ही जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्‍हें मनचाही जगह पर नौकरी करने का मौका मिल सकता है. इस गोचर से वैवाहिक जीवन में भी आप अच्छे बदलाव देख सकते हैं. इसके साथ ही यदि विवाह को कोई बातचीत चल रही है तो मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है. साथ ही जो लोग शेयर मार्केट में इंवेस्ट करते हैं उनको लाभ मिलने के काफी योग हैं.

कर्क राशि

इसके साथ ही कर्क राशि के लोगों को करियर के क्षेत्र में बेहतर बदलाव देखने को मिलेंगे. शास्‍त्रों के अनुसार कहा गया है कि महीने का पहले और दूसरे दिन में कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. पढ़ाई करने वाले बच्‍चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में भी आप सुखद बदलाव देख सकते हैं, इसके साथ ही आपके जीवन में गुरुजनों का भरपूर सहयोग आपको प्राप्त होगा. बता दें कि इस समय जीवन साथ से दिल की बातें होंगी और कई गिले शिकवे दूर होने की कई संभावना है.

मकर राशि 

राशि के अनुसार चंद्रमा के गोचर के बाद आपके सपने पूरे हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप घर या वाहन खरीदना चाहते थे तो उसके लिए यह काफी अच्‍छा समय है. ऑफिस जानें वाले लोगों को मित्रों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. बता दें कि जो लोग मीडिया, सेल्स और कला के क्षेत्र से जुड़े हैं उनको धन लाभ का प्राप्ति हो सकती है. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हुए लोगों को मनचाहा परिणाम मिल सकता है और यदि आपकी आपके माता-पिता से कोई अनबन चल रही है तो उसमें भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

 इसे भी पढ़ें :- 29 November 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Latest News

भीषण आग ने अब तक 128 लोगों की ली जान, 72 की हालत गंभीर, अभी और बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

Hong Kong Fire: हांगकांग के रिहायशी इलाके में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 128 हो...

More Articles Like This

Exit mobile version