Ranchi: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आज रांची में आयोजित CINI Conclave 2025 के तहत Jharkhand Green Inclusive Lakhpati Kisan कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य किसानों, महिलाओं और ग्रामीण युवाओं की आय बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर, सक्षम और सशक्त बनाना है, ताकि ग्रामीण परिवारों को बेहतर अवसरों के लिए शहरों की ओर पलायन न करना पड़े.
आज रांची में CINI Conclave 2025 के तहत Jharkhand Green Inclusive Lakhpati Kisan कार्यक्रम में शामिल हुई। हमारा संकल्प है कि किसानों, महिलाओं और ग्रामीण युवाओं की आय बढ़े, वे आत्मनिर्भर बनें और बेहतर अवसरों की तलाश में शहर जाने के लिए मजबूर न हों।
ग्रामीण विकास विभाग, JSLPS,… pic.twitter.com/LOCDzcmOxz
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) November 28, 2025