लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, परिसर से सोने-हीरे जड़ा करोड़ों का कलश चोरी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Red Fort Security Breach: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में एक बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. एक जैन धार्मिक आयोजन के दौरान लाल किला परिसर से लगभग एक करोड़ रुपए की कीमत का कलश चोरी हो गया.

सोने-हीरे से जड़ा था कलश

जानकारी के अनुसार, यह कलश 760 ग्राम सोने से बना है, जिसमें 150 ग्राम हीरे और पन्ना जड़े हुए थे. कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए इस कलश को लाल किला परिसर में लाते थे. यह चोरी बुधवार को उस समय हुई. इसी कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. पुलिस के अनुसार, स्वागत की अफरातफरी के बीच मंच से कलश गायब हो गया. दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध की गतिविधियां दर्ज हुई हैं. अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई है.

पुलिस को सौंप दिया गया सीसीटीवी Red Fort Security Breach

कार्यक्रम के आयोजक पुनीत जैन ने मीडिया को बताया कि बुधवार को चोरी हुई थी. पूजा के बाद जब सुधीर जैन उठकर आए, तब पता चला कि उनका बैग गायब हो गया है. बैग में कलश और पूजा से संबंधित सामान था. सीसीटीवी पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस अपनी तरफ से प्रयास में लगी हुई है. कलश चोरी करने वाले संदिग्ध को लेकर पुनीत जैन ने दावा किया कि उसने पहले भी तीन मंदिरों को टारगेट किया था, जिसमें जैन लाल मंदिर भी है. जैन समुदाय का यह धार्मिक आयोजन लाल किला परिसर में 15 अगस्त से चल रहा है और 9 सितंबर तक जारी रहेगा. यह घटना इस प्रतिष्ठित स्मारक में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है.

स्वतंत्रता दिवस से पहले भी हुई सुरक्षा चूक

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब लाल किले में सुरक्षा चूक की खबर सामने आई है. इससे पहले, स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा अभ्यास के दौरान लगाए गए एक नकली बम का पता लगाने में विफल रहने के कारण कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत दिल्ली पुलिस के 7 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. अधिकारियों ने 15 अगस्त के समारोह से पहले दिल्ली भर में सुरक्षा कड़ी कर दी थी और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई अभ्यास किए थे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

Latest News

भारत एक्सप्रेस परिवार में शोक: CMD उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का निधन, 27 अक्टूबर को होगा अंतिम संस्कार

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का शनिवार को दिल...

More Articles Like This

Exit mobile version