Bharat Express के प्रांगण में मना गणतंत्र दिवस, फहराया गया तिरंगा, CMD उपेन्द्र राय ने दी बधाई

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Republic Day Celebration at Bharat Express: आज पूरा देश 77वें गणतंत्र दिवस (77th Republic Day) के जश्न में डूबा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तिरंगे की शान देखते ही बन रही है. इसी कड़ी में ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) के प्रांगण में भी गणतंत्र दिवस का उत्सव पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया. समारोह की शुरुआत प्रोफेसर डॉक्टर रचना के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई. इसके बाद ग्रुप के डायरेक्टर एवं ग्रुप मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय ने CMD उपेन्द्र राय के संदेश का वाचन किया.

गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर संस्थान के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. इसी बीच प्रोफेसर डॉक्टर रचना ने देशभक्ति से रची अपनी कविता भी सभी के साथ साझा की.

ध्वजारोहण से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

प्रोफेसर डॉक्टर रचना ने भारत एक्सप्रेस के प्रांगण में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. तिरंगे को सलामी देते हुए वहां मौजूद सभी लोगों में देशभक्ति का जोश देखने को मिला. इस खास मौके पर संस्थान के सभी वरिष्ठ अधिकारी, संपादकीय टीम और कर्मचारी मौजूद रहे. सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और मिष्ठान वितरण के साथ खुशियां साझा कीं.

CMD उपेन्द्र राय का संदेश

ध्वजारोहण के बाद ग्रुप मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय का संबोधन हुआ. उन्होंने चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) उपेन्द्र राय का संदेश अपनी पूरी टीम के साथ साझा किया. अपने संदेश में सीएमडी उपेन्द्र राय ने संविधान के महत्व और नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला और अपने संस्थान के सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

पढ़ें CMD उपेन्द्र राय का संदेश

CMD उपेन्द्र राय ने अपने संदेश में कहा कि 26 जनवरी 1950 का दिन हमारे इतिहास का अत्यंत गौरवपूर्ण दिन है. हमें वह संविधान मिला, जिसने हर भारतीय को समान अधिकार और अवसर दिए. यह संविधान केवल एक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र की आत्मा है. उन्होंने कहा कि भारत की असली ताकत उसके नागरिकों के चरित्र और कर्तव्यनिष्ठा में है.

उनके संदेश में आगे कहा गया कि देश सेवा केवल वर्दी पहनकर सीमा पर खड़े होने में ही नहीं, बल्कि अपने काम को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने में भी होती है. चाहे वह किसान हो, सैनिक हो या हम जैसे पेशेवर. जब हम अपनी जिम्मेदारी गुणवत्ता के साथ निभाते हैं, तो हम देश की अर्थव्यवस्था और सिस्टम के प्रति विश्वास को मजबूत करते हैं.

‘विश्व मंच पर आत्मविश्वास के साथ खड़ा है भारत

CMD उपेन्द्र राय ने ‘न्यू इंडिया’ की तस्वीर पेश करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे भारत का हिस्सा हैं, जो आज विश्व मंच पर आत्मविश्वास के साथ खड़ा है. उन्होंने टीम के सभी सदस्यों से सत्य, अनुशासन और नवाचार को अपनाने की अपील की. अंत में उन्होंने संदेश दिया कि हमें समाज में विश्वास, समरसता और समृद्धि के लिए निरंतर निस्वार्थ प्रयास करते रहना चाहिए.

Latest News

27 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This