Republic Day Parade: भारतीय नौसेना को मिला सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल का पुरस्कार, महाराष्ट्र की झांकी रही अव्वल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Republic Day Parade 2026: गणतंत्र दिवस परेड 2026 में भाग लेने वाली तीनों सेनाओं, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों व अन्य सहायक बलों में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ियों का चयन कर लिया गया है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार तीनों सेनाओं में भारतीय नौसेना के मार्चिंग दल को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी चुना गया है. वहीं महाराष्ट्र की झांकी को सर्वश्रेष्ठ झांकी चुना गया है.

राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों तथा विभागों की और झांकियों के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं. राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की शीर्ष तीन झांकियां में प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र है.

किस नंबर पर रही कौन से राज्‍य की झाकी

महाराष्ट्र की झांकी में ‘गणेशोत्सव: आत्मनिर्भरता का प्रतीक’ दर्शाया गया था. दूसरे नंबर पर जम्मू एवं कश्मीर की झांकी रही. इस झांकी में ‘जम्मू-कश्मीर के हस्तशिल्प और लोकनृत्य’ को दिखाया गया था. तीसरे स्थान पर केरल की झांकी चुनी गई है. केरल की झांकी में ‘वॉटर मेट्रो और 100 प्रतिशत डिजिटल साक्षरता: आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर केरल’ की झलक थी.

भारतीय नौसेना की रही सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इनका चयन परेड के दौरान प्रदर्शन के आकलन हेतु गठित तीन स्वतंत्र निर्णायक मंडलों द्वारा किया गया. आधिकारिक निर्णायक मंडल के अनुसार तीनों सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी भारतीय नौसेना की रही. वहीं सीएपीएफ व अन्य सहायक बलों में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी दिल्ली पुलिस की रही. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों की सर्वश्रेष्ठ झांकी भी चुनी गई है. इस श्रेणी में संस्कृति मंत्रालय की झांकी अव्वल रही. इस झांकी का शीर्षक, ‘वंदे मातरम्: एक राष्ट्र की आत्म-ध्वनि’ था. इनके अतिरिक्त विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए हैं. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) की झांकी, ‘वंदे मातरम्: 150 वर्षों का स्मरणोत्सव’ व नृत्य समूह की ‘वंदे मातरम्: भारत की शाश्वत गूंज’ को यह पुरस्कार मिला है.

सीआरपीएफ ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

गणतंत्र पर ‘पॉपुलर चॉइस’ श्रेणी भी रखी गई थी. इस के चयन प्रक्रिया की बात करें तो मायगव पोर्टल पर आयोजित ऑनलाइन मतदान के आधार पर नागरिकों की पसंद के अनुसार यह परिणाम सामने आए हैं. इसके मुताबिक तीनों सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी के लिए असम रेजिमेंट को चुना गया है. सीएपीएफ व अन्य सहायक बलों में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी के तौर पर सीआरपीएफ के दल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला माना गया है.

जनमत के मुताबिक राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों की शीर्ष तीन झांकियां भी चुनी गई हैं. इनमें सबसे अधिक गुजरात – ‘स्वदेशी–आत्मनिर्भरता–स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम्’ को पसंद किया गया. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश की झांकी ‘बुंदेलखंड की संस्कृति’ रही. तीसरे स्थान पर राजस्थान की झांकी ‘रेगिस्तान की स्वर्णिम छटा: बीकानेर गोल्ड आर्ट (उस्ता कला)’ को चुना गया है.

लोगों की राय यानी जनमत के आधार पर केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों की सर्वश्रेष्ठ झांकी भी चुनी गई है. यहां स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की झांकी, ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: विकसित भारत की ओर भारतीय स्कूली शिक्षा’ को सबसे अधिक पसंद किया गया. इन परिणामों के साथ गणतंत्र दिवस परेड 2026 ने सांस्कृतिक विविधता, आत्मनिर्भरता, नवाचार और राष्ट्रीय एकता के संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया.

इसे भी पढें:-सामने आई अजित पवार की आज की आखिरी तस्वीर, विमान में बॉडीगार्ड के साथ बैठे नजर आए

More Articles Like This

Exit mobile version