RIL के चेयरमैन Mukesh Ambani ने की GST Reforms की सराहना, बताया आर्थिक विकास का बड़ा बूस्टर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भारत सरकार के गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के दूसरे दौर के सुधारों का गर्मजोशी से स्वागत किया है. उन्होंने इन सुधारों को उपभोग-आधारित आर्थिक विकास के लिए बड़ा बूस्टर बताया. मुकेश अंबानी ने मुंबई में जारी एक मीडिया रिलीज में कहा कि GST रेशनलाइजेशन से उत्पाद और सेवाएं उपभोक्ताओं के लिए अधिक किफायती होंगी, कारोबार की जटिलता कम होगी, मुद्रास्फीति पर लगाम लगेगी और रिटेल सेक्टर में उपभोग बढ़ेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए इसे ‘भारत के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट’ करार दिया.

आर्थिक विकास पर प्रभाव

मुकेश अंबानी ने कहा कि ये सुधार प्रगतिशील कदम हैं, जो कारोबार करने की आसानी बढ़ाएंगे और आर्थिक विकास को गति देंगे. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 7.8 प्रतिशत पहुंच चुकी है, और इन सुधारों से यह दर डबल डिजिट के करीब पहुंच सकती है. उन्होंने जोर दिया कि GST रेशनलाइजेशन से उपभोक्ताओं को कम कीमतों का लाभ मिलेगा और अनुपालन सरल होगा, जो समग्र अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगा. यह बदलाव भारत की उपभोग यात्रा में एक निर्णायक मोड़ है, जो किसानों, एमएसएमई, उत्पादकों, सप्लायर्स, किराना दुकानदारों और अंतिम उपभोक्ताओं सभी को अवसर प्रदान करेगा.

ईशा अंबानी की प्रतिबद्धता

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने GST के नए रेजीम को परिवर्तनकारी कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह घरेलू बजट को राहत देगा और उद्योग के लिए अनुपालन सरल बनाएगा, जो उपभोक्ताओं और कारोबार दोनों के लिए जीत की स्थिति है. रिलायंस रिटेल नए GST रेजीम के पूरे लाभ को पहले दिन से ही ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. ईशा ने जोड़ा कि सरकार का इरादा कारोबार की आसानी बढ़ाने और उपभोक्ता कल्याण को बढ़ावा देने का है. रिलायंस रिटेल का वादा है कि जब भी लागत कम होगी, ग्राहकों की जेब में लाभ पहुंचेगा.

रिलायंस रिटेल का योगदान

रिलायंस रिटेल इस परिवर्तन के अग्रभाग में है और भारत के 1.4 अरब लोगों तक सुधारों का पूरा लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी अधिक समावेशी, प्रतिस्पर्धी और किफायती उपभोग अर्थव्यवस्था बनाने में मदद करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी है, जिसका वित्त वर्ष 2025 में कंसोलिडेटेड राजस्व 10,71,174 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस रिटेल लिमिटेड के पास 19,592 स्टोर और डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं, साथ ही 358 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड ग्राहक. कंपनी ग्रॉसरी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड लाइफस्टाइल और फार्मा सेक्टर में सक्रिय है.
Latest News

कश्मीर घाटी की अज्ञात कब्रों का सच: SYSF की रिपोर्ट ने अलगाववादी दावों का किया पर्दाफाश

Unmarked Graves in Kashmir: श्रीनगर स्थित एनजीओ सेव यूथ सेव फ्यूचर फाउंडेशन (SYSF) ने अपनी विशेष रिपोर्ट “अनरैवलिंग द ट्रुथ: ए क्रिटिकल स्टडी...

More Articles Like This