RJD नेता की गोली मारकर हत्या, चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे राजकुमार

Patna: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की देर रात राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास बदमाशों ने RJD नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी. घायल अवस्था में राजकुमार राय को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजकुमार राय जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आस- पास लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है.

दो बदमाशों ने उन पर की अंधाधुंध फायरिंग

पुलिस के मुताबिक, राजकुमार चित्रगुप्त नगर रोड नंबर 17 पर स्थित अपने मकान में रहते थे. देर रात को वे कहीं से अपनी कार से लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. खुद को बचाने के लिए वह पास के एक दुकान में घुस गए. अपराधियों ने वहां पहुंचकर उन्हें गोली मार दी और पैदल ही फरार हो गए. अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटनास्थल से छह खोखा बरामद

पटना पूर्वी के नगर SP परिचय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी है. FSL टीम भी घटनास्थल पर जांच करने में जुटी हुई है. घटनास्थल से छह खोखा बरामद किए गए हैं एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. राजकुमार के कार चालक से भी पूछताछ चल रही है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे जमीन विवाद और पैसों के लेनदेन की बात सामने आ रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

इस बार भी चुनाव लड़ने की तैयारी में थे राजकुमार

वैशाली जिले के राघोपुर के रामपुर श्यामचंद के रहने वाले राजकुमार उर्फ आला यादव पंचायती राज प्रकोष्ठ RJD के वैशाली जिलाध्यक्ष थे. पूर्व में वे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके थे. इस बार भी राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय लड़ने की तैयारी में थे.

इसे भी पढ़ें. ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा- अमेरिका नहीं है भरोसेमंद, मुस्लिम देशों को दी ये सलाह

 

Latest News

‘पाकिस्‍तानी सहयोगियों को वोट देकर न करें देश को बर्बाद’, बीएनपी ने की मतदाताओं से अपील

Bangladesh elections: बांग्लादेश में 12 फरवरी को आम चुनाव होना है, जिसके लिए प्रचार-प्रसार भी शुरू हो गया है....

More Articles Like This

Exit mobile version