Salman Khan Punjab Floods : बाढ़़ के चलते भारत का क्या हाल है, इससे हर कोई वाकिफ है. ऐसे में तेज और लगातार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में बाढ़ और भूस्खलन जैसी परिस्थितियां बनी हुई हैं. इस बाढ़ के कारण स्कूल, घर, हॉस्पिटल सब कुछ तबाह हो चुके हैं. इस समय स्थानीय लोगों के पास न तो रहने के लिए छत है और न ही खाने के लिए दाना. हालात को देखते हुए सेलिब्रिटीज भी लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बता दें कि भाईजान ने वीकेंड का वार एपिसोड में ‘बिग बॉस 19’ के सभी कंटेस्टेंट्स को पंजाब की हालत के बारे में बताते हुए चिंता जाहिर की थी.
पंजाब की मदद के लिए सलमान कर रहे कोशिश
इसके साथ ही बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सलमान खान ने पंजाब के लोगों की मदद के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाईजान बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए सामने आए है और उनका NGO Being Human पंजाब की मदद करेगा. इतना ही नही बल्कि उन्होंने रेस्क्यू के लिए 2 नाव भेजी हैं. ऐसे में इस नाव से लोगों की काफी मदद होगी. बताया जा रहा है कि लोगों की मदद के लिए जल्द ही सलमान खान ब्लैंकेट भी भेजेंगे. स्थानीय लोगों की मदद के लिए वो हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों के मदद के लिए किया दान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान पंजाब के कुछ गांव को गोद लेने वाले हैं. ऐसे में इस बात की जानकारी पंजाब के ट्यूरिज्म एडवाइजर दीपक बाली ने खुद दी है. इसके साथ ही जानकारी देते हुए बता दें कि एक्टर सोनू सूद भी पंजाब की मदद के लिए आगे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों के साथ पंजाब के और भी बड़े सेलेब्स इस मुश्किल वक्त में साथ नजर आ रहे हैं. सिंगर्स हो या एक्टर्स कोई खाना पहुंचा रहा है तो कोई लोगों को मेडिकल फैसिलिटीज दिलवा रहा है.
सलमान खान की हर तरफ वाहवाही
इस दौरान अब इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है. इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि किसी को भाईजान की जरूरत हो और वो मदद के लिए आगे ना आएं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इसलिए तो दुनिया में सलमान खान मशहूर हैं क्योंकि वो अक्सर ऐसी ही दरियादिली दिखाते रहते हैं. सलमान खान की इस अच्छाई ने एक बार फिर फैंस के दिल जीत लिए हैं.
इसे भी पढ़ें :- टैरिफ को लेकर ट्रंप के वित्त मंत्री का चौंकाने वाला बयान, कहा- भारत को पैसा लौटाएगा अमेरिका?