Seema Haider: पहले पति ने बढ़ाई सीमा हैदर की मुश्किलें, नहीं मिल रही भारतीय नागरिकता

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Seema Haider Citizenship: प्यार में पाकिस्तान की सरहदें पार कर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) सचिन मीणा (Sachin Meena) संग शादी रचाकर ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं. उन्हें भारत आए हुए 6 महीने हो गए, लेकिन अभी तक उन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिली है. वहीं, सीमा के वकील एपी सिंह ने खुलासा किया है कि आखिर उन्हें अब तक नागरिकता क्यों नहीं मिली है.

गुलाम हैदर अटका रहा रोड़े

मोबाइल पर पबजी खेलते वक्त प्यार में पड़े सचिन और सीमा ने शादी कर ली है. भारत में 6 महीने रहने के बाद भी सीमा को नागरिकता नहीं मिली है. ऐसे में उनके वकील एपी सिंह ने बताया कि उन्हें भारतीय नागरिकता के लिए पाकिस्तान में कुछ डॉक्यूमेंट्स की जांच अभी होनी है, लेकिन सीमा का पहला पति गुलाम हैदर सीमा की नागरिकता मिलने में अड़चन डाल रहा है.

ये भी पढ़ें- स्वर्वेद महामंदिर में नहीं होती है भगवान की पूजा, लेकिन इस वजह से है खास!

राजनीतिक ताकत लगा रहा गुलाम

सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा, “सीमा से अपनी शादी को बचाने के लिए गुलाम हैदर राजनीतिक ताकत लगा रहा है. सरकार का भी गलत इस्तेमाल कर रहा है. मैं इस समस्या को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपील करूंगा. सीमा के सारे दस्तावेज सही और सच्चाई वाले हैं, लेकिन पाकिस्तानी अथॉरिटी उनकी जांच कर भेजने में देरी कर रही है.”

राजनीति में आ सकती हैं सीमा

सीमा को नागरिकता मिलने के बाद उनकी राजनीति में आने की उम्मीदें जताई जा रही हैं. अगर उनके सभी दस्तावेज सही हुए तो, वो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party of India) की अध्यक्ष बन सकती हैं. सोशल मीडिया पर सीमा और सचिन की जोड़ी काफी हिट है. दोनों अपनी कई वीडियो अपलोड करते रहते हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं.

Latest News

76% भारतीयों को AI पर भरोसा, वैश्विक औसत 46% से काफी अधिक: Report

भारत में लगभग 76% लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने को लेकर आश्वस्त हैं. यह आंकड़ा वैश्विक औसत...

More Articles Like This

Exit mobile version