चुनाव से पहले शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, इन जगहों पर नहीं लगेगा कोई टोल टैक्स; जानिए

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mumbai toll tax: महाराष्ट्र में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव से पहले महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है और राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत दी है. आज महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई में टोल प्लाजा पर टैक्स को समाप्त कर दिया. यानी मुंबई में एंट्री करने वाले पांच टोल बूथों पर सभी छोटी चार पहिया गाड़ियों के लिए टोल टैक्स को माफ कर दिया गया है. यह सुविधा आज रात 12 बजे से लागू होने जा रही है.

कैबिनेट के इस फैसले के बाद अभी आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि वो 5 टोल नाके कौन से हैं, जहां पर कोई टोल नहीं वसूला जाएगा. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मुलुंड, वाशी, दहिसर, आनंद नगर और ऐरोली ये वो 05 टोल टैक्स पॉइंट्स हैं, जहां पर कोई वसूली नहीं की जाएगी.

एक अनुमान के अनुसार इन सभी टोल से कई लाख वाहन प्रतिदिन मुंबई में प्रवेश करते हैं. ऐसे में अगर शिंदे सरकार ये फैसला कर रही है तो केवल मुंबई ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों और शहरों से आने वाले लोगों को भी इसका फायदा होने जा रहा है.

टैक्सियों को सबसे ज्यादा फायदा

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा कार चालकों और टैक्सियों को होने जा रहा है. आज रात 12 बजे के बाद जो भी इन टोल पॉइंट्स से गुजरेगा उनको टोल से राहत मिल सकेगी. ये छूट चार पहिया वाले हल्के वाहनों के लिए दी गई है. जानकारी हो कि हल्के वाहनों में कार, टैक्सी, जीप, वैन, छोटे ट्रक, डिलीवरी वैन जैसी गाड़ियां आती हैं.

उद्धव गुट का सरकार पर निशाना

टोल टैक्स फ्री करने के शिंदे सरकार के फैसले पर शिवसेना उद्धव गुट के एक नेता ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह फैसला आप उस वक्त ले रहे हैं, जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. सरकार की चालाकियों को जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि सरकार पहले भी यह फैसला कर सकती थी. बड़े वाहनों को क्यों टोल देना पड़ेगा जबकि वर्षों से आप टोल वसूल रहे हैं. जनता सरकार को चुनाव में सबक सिखाएगी.

यह भी पढ़ें: SCO Summit के लिए पाकिस्तान पहुंचे विदेशी मेहमान, सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इतंजाम

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के धड़ाम से गिरे भाव, जानें रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This

Exit mobile version