अंतर्राष्ट्रीय डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को सन्यासी बनाए जाने पर श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े की कड़ी कार्यवाई

हरिद्वार अंतर्राष्ट्रीय डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को सन्यासी बनाए जाने के मामले को श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े ने अत्यंत गंभीरता से लिया है. कल, शनिवार को नगीना में जूना अखाड़े की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस विषय पर गंभीर विचार-विमर्श करने के पश्चात इस मामले की जांच हेतु अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरि महाराज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेमगिरी महाराज की अध्यक्षता में सात सदस्य समिति का गठन कर दिया है.

अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी
अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी

इस समिति में राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत केदारपुरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी, राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी बागेश्वर अल्मोड़ा जूना अखाड़े के श्रीमहंत शंकर गिरी व श्री महंत पुष्कर राजगिरी तथा श्री महंत निरंजन गिरी महाराज को मनोनीत किया गया है. श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने बताया, यह समिति इस पूरे प्रकरण की प्रत्येक पहलू से जांच करेगी, जिसमें किसी भी प्रकार की संलिप्तता, लेनदेन के अलावा इसके पीछे के मूल उद्देश्य व भावना की भी गहन जांच पड़ताल करेगी.

समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट कार्यकारिणी के सम्मुख प्रस्तुत करेगी। जिस पर केंद्रीय कार्यकारिणी में विचार विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 06 November 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version