Shubhanshu Shukla back in India : वर्तमान समय में अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारत के 21वीं सदी के स्पेस मिशन के हीरो माने जा रहा है, इसके साथ ही वे कल भारत लौट रहे हैं. भारत लौटने के बाद वे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगें. इस मुलाकात में वह अपने मिशन से जुड़े अनुभवों को साझा कर सकते हैं. इस दौरान भारत और ISRO को अपने पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान में मदद मिलेगी. जानकारी देते हुए बता दें कि उन्होंने प्लेन से अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर को शेयर किया और कहा, भारत लौटकर अपना अनुभव देशवासियों के साथ बांटने के लिए बहुत उत्सुक हूं.
Shubhanshu Shukla ने पोस्ट में लिखा
Shubhanshu Shukla ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विमान में बैठते ही भारत वापस आने के लिए मेरे मन में कई तरह की भावनाएं आ रही हैं. उन लोगों को छोड़ते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है जो इस मिशन के दौरान 1 साल में मेरे दोस्त और परिवार जैसे बन गए थे. उन्होंने ये भी कहा कि मिशन पूरा करने के बाद मैं पहली बार अपने दोस्तों, परिवार और देश के लोगों से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.
कल भारत पहुंच जाएंगें शुभांशु शुक्ला
उम्मीद जताई जा रही है कि शुभांशु शुक्ला के कल भारत पहुंच जाएंगें. प्राप्त जानकारी के अनुसार PM Modi से मुलाकात के बाद वे 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस(National Space Day)समारोह में भी हिस्सा लेंगे. बता दें कि शुभांशु शुक्ला 18 दिन अपनी टीम के साथ स्पेस में ISS पर बिताने के बाद धरती पर वापस आए थे. बता दें कि उन 18 में दिन में उनके किए गए प्रयोगों को भारतीय वैज्ञानिकों ने जांच के लिए लिया है जिसके नतीजे जल्द ही आने की उम्मीद है.
गगनयान मिशन?
जानकारी के मुताबिक, इस खास स्पेस प्रोग्राम का मकसद भारतीय तकनीक का इस्तेमाल करके देश की धरती से भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में भेजना है. बता दें कि ऐसा करने से भारत दुनिया का चौथा देश बन जाएगा. जानकारी देते हुए बता दें कि यह उपलब्धि सबसे पहले रूस ने हासिल की थी, इसके बाद अमेरिका और चीन ने. चीन के ऐसा करने के बाद कोई भी देश स्वदेशी तकनीक से ऐसा नहीं कर पाया है.
इसे भी पढ़ें :- FASTag Annual Pass ने पहले दिन ही मचाई धूम, 8 करोड़ से ज्यादा हुए यूजर्स, खरीदा ₹3000 वाला पास