पाकिस्तान में बारिश का कहर, पांच बचावकर्मी समेत 300 लोगों की मौत, कई लापता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan flood: खैबर पख्तूनख्वा में मानसूनी बारिश का कहर जारी है. ऐसे में महज 48 घंटे में अचानक आई बाढ़ में 300 से अधिक लोगों की जान चली गई है. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के मुताबिक, शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 307 हो गई. जिसमें गिलगित-बाल्टिस्तान के करीब 12 लोग और पीओके के भी नौ लोग शामिल हैं.

एक ही दिन में 200 लोगों की मौत

खैबर पख्तूनख्वा में शुक्रवार को हुई भारी बारिश काफी विनाशकारी साबित हुई. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश और बादल फटने की वजह से अचानक आई बाढ़ से एक ही दिन में 200 लोगों की जान चली गई. मरने वाले लोगों में प्रांतीय सरकारी हेलीकॉप्टर के पांच चालक दल के सदस्य भी शामिल थे. दरअसल, हेलीकॉप्टर राहत और बचाव कार्य के दौरान मोहमंद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

बूनेर जिला सबसे ज्‍यादा प्रभावित

वहीं, पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में 184 लोगों की जान गई है और बुनेर सबसे प्रभावित जिला रहा.  शांगला में 36, मनसेहरा में 23, स्वात में 22, बाजौर में 21, बट्टाग्राम में 15, निचले दीर में पांच और एबटाबाद में एक बच्चे के डूबने की खबर है.  बाढ़ के कारण 11 घर नष्ट हुए हैं जबकि 63 क्षतिग्रस्त हुए हैं. स्वात और शांगला में सरकारी स्कूल प्रभावित हुए हैं.

कई जिलें आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित

बुनेर के डीसी काशिफ कयूम खान ने बताया कि चगरजई तहसील में 30 लोग लापता हैं, जबकि 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. फिलहाल, बचाव दल का तलाशी अभियान जारी है. वहीं, खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने बुनेर, बाजौर, स्वात, शांगला, मनसेहरा और बट्टाग्राम जैसे गंभीर रूप से प्रभावित पर्वतीय जिलों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है.

पीडीएमए के मुताबिक, लगभग 2,000 बचावकर्मी मलबे से शव निकालने और नौ प्रभावित जिलों में राहत अभियान चलाने में लगे हुए हैं, लेकिन भारी बारिश, कई इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बह जाने की वजह से सहायता पहुंचाने में, खासकर भारी मशीनरी और एम्बुलेंस पहुंचाने में मुश्किल हो रही है.

इसे भी पढें:-रूस से तेल व्‍यापार को लेकर भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले को टाल सकता है अमेरिका, ट्रंप ने दिए संकेत

Latest News

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.75 अरब डॉलर बढ़कर 693.62 अरब डॉलर पर पहुंचा, गोल्ड रिजर्व भी रिकॉर्ड स्तर पर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार 8 अगस्त 2025 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 693.62 अरब डॉलर तक पहुंच गया. इस दौरान गोल्ड रिजर्व भी बढ़कर 86.16 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. यह मजबूती भारत की आर्थिक स्थिति और रुपए की स्थिरता को दर्शाती है.

More Articles Like This