Shubhanshu Shukla: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की सराहना करते हुए आईएसएस से उनकी वापसी पर एक प्रस्ताव पारित किया है. कैबिनेट बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन ने भारत को अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने के एक कदम और करीब पहुंचा दिया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से वापसी पर एक प्रस्ताव पारित किया है. यह पूरे भारत के लिए गौरव और खुशी का अवसर है. आज पूरे देश के साथ मंत्रिमंडल भी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को पृथ्वी पर उनकी सफल वापसी पर बधाई देता है.’
मंत्रिमंडल ने इसरो के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को दी बधाई
उन्होंने आगे कहा कि शुभाशु ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों का ऐतिहासिक मिशन पूरा किया है, जो भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का एक नया अध्याय है. यह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम के भविष्य की एक सुनहरी झलक पेश करता है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मंत्रिमंडल इसरो के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की पूरी टीम को बधाई देता है.’
‘2047 तक देश को मिलेगी नई ताकत’
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि ‘ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का मिशन केवल एक व्यक्ति की सफलता नहीं है, बल्कि यह भारत की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का एक उदाहरण है. इससे हमारे बच्चों और युवाओं में जिज्ञासा बढ़ेगी और उनमें वैज्ञानिक सोच का विकास होगा. इससे प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा विज्ञान और नवाचार को अपना करियर बनाएंगे. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का दृढ़ विश्वास है कि यह मिशन विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देगा. भारत को एक विकसित देश बनाने का सपना प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 तक देश को नई ताकत मिलेगी.’
इसे भी पढें:-Modi-Putin की दोस्ती से बौखलाए 32 देश, प्रतिबंध की धमकी का भारत ने दिया ऐसा जवाब, NATO-अमेरिका भी हैरान!