श्रीनगर पुलिस स्टेशन में बड़ा धमाका, दहली आसपास की इमारतें, नौ की मौत; 29 घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Srinagar blast: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के नौगाम पुलिस स्टेशन में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें अबतक नौ लोगों की जान जा चुकी है. यह विस्‍फोट शुक्रवार की रात लगभग 11:20 बजे हुआ, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी और फिर आग लग गई. इस विस्‍फोट को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये कोई आतंकी हमला नहीं था.

बता दें कि यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल के आसपास की इमारतें हिल गईं और चारों तरफ शीशे टूट गए. नौगाम इलाके से 5-10 किलोमीटर दूर तक विस्फोट की तेज आवाज सुनी गई. हालांकि इस विस्‍फोट से हुए नुकसान की आधिकारिक पुष्टि भी अभी बाकी है. शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, इस विस्फोट के दौरान नौ पुलिसकर्मियों समेत कुल 29 लोग घायल है इसके साथ ही कई थाने के अंदर खड़े कई वाहनों में आग लग गई.

कोई आतंकी हमला या कुछ और…

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, आईजीपी और पुलिस के आला अधिकारी नौगाम पुलिस थाने में हुए आकस्मिक विस्फोट के बाद जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिस की एक टीम फरीदाबाद में अंतरराज्यीय सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से बरामद अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक का नमूना ले रही थी. हालांकि, शीर्ष सूत्रों ने किसी भी आतंकी हमले की संभावना से इनकार किया है.

2900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद

बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद में सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 2900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था.  इस मामले में डॉ. आदिल राथर और डॉ. मुजम्मिल गनई को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा आतंकी साथी, डॉ. उमर नबी गिरफ्तारी से बच निकला. बाद में लाल किले के पास एक कार विस्फोट में उसकी मौत हो गई, जिसमें 10 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.

इसे भी पढें:-बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को जादू, भाजपा के साथ मिलकर पलटी बाजी

Latest News

पेरेंट्स बने Rajkummar Rao और Patralekhaa, शादी की चौथी सालगिरह पर घर आई नन्हीं परी

Rajkummar Rao Patralekhaa: अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के घर बड़ी खुशखबरी आई है. पत्रलेखा ने आज...

More Articles Like This