21 जनवरी पूर्वोत्तर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इसी दिन वर्ष 1972 में त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था. इस ऐतिहासिक अवसर की स्मृति में हर वर्ष इन राज्यों में राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है.
पीएम मोदी का विशेष संदेश
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को व्यक्तिगत पत्र भेजकर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इन राज्यों की यात्रा, सांस्कृतिक धरोहर और देश के विकास में नागरिकों के योगदान की सराहना की.
विकास और नवाचार की उम्मीद
पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संदेश में आशा जताई कि त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर आगे भी प्रगति की राह पर चलते रहेंगे. उन्होंने नवाचार, सामुदायिक विकास और क्षेत्रीय गौरव को बढ़ावा देने की बात कही.
एकता और सहयोग पर जोर
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर भारत की मजबूती के लिए एकजुटता और सहयोग बेहद जरूरी है. उन्होंने तीनों राज्यों की विशिष्ट पहचान और उपलब्धियों को स्वीकार करते हुए समावेशी विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.
सांस्कृतिक विरासत और भविष्य की दिशा
पीएम मोदी के पत्रों ने यह याद दिलाया कि इन राज्यों का इतिहास और योगदान कितना महत्वपूर्ण है. उन्होंने सांस्कृतिक संरक्षण, आर्थिक विकास और समुदायों की भलाई को सरकार की प्राथमिकता बताया.
प्रेरणा का दिन
राज्य स्थापना दिवस केवल बीते वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव नहीं है, बल्कि भविष्य में विकास और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है. त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर की यह विकास यात्रा पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है.