प्रयागराज: क्रैश हुआ भारतीय सेना का ट्रेनी विमान, माघ मेला से तीन किलोमीटर दूर हुआ हादसा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Prayagraj: यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बुधवार को सेना का ट्रेनी विमान क्रैश हो गया. एयरक्राफ्ट अचानक हवा में डगमगाया और शहर के बीचोंबीच तालाब में गिर गया. यह हादसा माघ मेले से तीन किलोमीटर दूर केपी कॉलेज के पीछे हुआ. स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई.

दोनों पायलट को बचाया गया

रेस्क्यू टीम ने विमान के दोनों पायलटों को सुरक्षित बचा लिया है. सेना का हेलिकॉप्टर भी मौके पर पहुंच गया है. हादसे वाली जगह पर दलदली तालाब है और चारों तरह जलकुंभी उगी हुई है. ऐसे में एयरक्राफ्ट तक कोई भी टीम नहीं पहुंच पाई. प्रत्यक्षदर्शी ने एक न्यूज चैनल को बताया कि एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले तीन लोग पैराशूट से कूद गए थे. वह तालाब में गिरे और दलदल में फंस गए. स्थानीय लोगों ने उनको बाहर निकाला. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने लोग एयरक्राफ्ट में सवार थे.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बाताया

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बाताया कि यहां कॉलेज के पास बच्चे खेल रहे थे. तभी आसमान में रॉकेट जैसी आवाज आई. जैसे ही हम लोग तालाब किनारे पहुंचे तो एयरक्राफ्ट तालाब में गिर गया था. तीन लोग पैराशूट से तालाब में उतरे थे. दो लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है.

हादसे की जांच कर रही वायुसेना और पुलिस

माघ मेला की वजह से इन दिनों शहर में ज्यादा भीड़ है. ऐसे में वायुसेना की टीम और स्थानीय पुलिस हादसे के कारणों की सख्ती से जांच कर रही है. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी. अधिकारियों का कहना है कि यह एयरफोर्स का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट था. उड़ानों के दौरान सुरक्षा नियमों का सख्त पालन किया जाता है.

Latest News

PM-VBRY Scheme: 81% कंपनियों को योजना की जानकारी, स्टार्टअप्स में जागरूकता बेहद कम

PM-VBRY Scheme: भारत में लगभग 81% नियोक्ता और कंपनियां प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएम-वीबीआरवाई) से परिचित हैं. इस...

More Articles Like This

Exit mobile version