Kuno National Park: मादा चीता ‘निर्भया’ लापता, खराब है रेडियो कॉलर, नहीं मिल रही लोकेशन

Must Read

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल में घूम रही मादा चीता ‘निर्भया’ राडार से बाहर हो गई है. उसका रेडियो कॉलर खराब होने उसे ट्रेस करना मुश्किल हो गया है. कूनो प्रबंधन खुले जंगल में घूम रहे चीतों को बाड़े में लाकर उनके रेडियो कॉलर निकालने में जुटा है.

कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों को निर्भया का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. पार्क प्रबंधन कई दिनों से सर्चिंग ऑपरेशन चला रहा है. इसके बाद भी कोई सफलता नहीं मिली है. पिछले दिनों रेडियो कॉलर की वजह से हुए इन्फेक्शन के कारण से कूनो पार्क प्रबंधन और प्रोजेक्ट चीता से जु़ड़े अधिकारी निशाने पर हैं. सर्च को तेज करने के लिए कूनो नेशनल पार्क में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करना शुरू किया है. इसके साथ ही पग मार्क की मदद भी ली जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मादा चीता को कूनो की बाहरी सीमा पश्चिम मोरवान के जंगल में देखा गया है.

पंद्रह वयस्क चीतों में से 13 बाड़ों में
इस समय कूनो नेशनल पार्क के बाड़ों में 13 चीते हैं, जिनमें 7 नर और 6 मादा है. नामीबिया और दक्षिण अफ्रीकी विशेषज्ञों ने अब तक छह चीतों के रेडियो कॉलर हटा दिए हैं. दो मादा चीता अब भी बाड़े के बाहर खुले जंगल में हैं. इनमें से एक चीता की लोकेशन तो मिल रही है, लेकिन दूसरी मादा चीता निर्भया को ट्रेस नहीं किया जा सका है. मालूम हो कि पिछले वर्ष सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को कूनो के बाड़ों में छोड़ा था. इसके बाद फरवरी में 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे. एक मादा चीता ने इस दौरान चार शावकों को जन्म दिया था. इसके बाद अलग-अलग कारणों से तीन शावकों सहित आठ चीतों की अब तक मौत हो चुकी है. एक शावक और 15 वयस्क चीते अब भी कूनो में हैं, जिनमें से 13 वयस्क चीते और एक शावक बाड़े में है.

11 में से 6 चीतों के रेडियो कॉलर हटाए गए
पिछले दिनों रेडियो कॉलर की वजह से हुए इन्फेक्शन के कारण चीतों की मौत हुई थी. कुछ चीतों में इन्फेक्शन बहुत बढ़ गया था. इसके बाद यह तय हुआ था कि सभी चीतों को खुले जंगल से पकड़कर फिर से बाड़ों में लाया जाए. उनका हेल्थ चेकअप किया जाए. भारतीय विशेषज्ञों के साथ-साथ नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से आए विशेषज्ञ भी कूनो में मौजूद हैं. 11 में से 6 चीतों के रेडियो कॉलर हेल्थ चेक-अप के बाद हटा दिए गए हैं. जिन चीतों के रेडियो कॉलर हटाए गए हैं, उनकी पहचान गौरव, शौर्य, पवन, पावक, आशा और धीरा के तौर पर की गई है. अधिकारियों का दावा है कि यह सभी चीता स्वस्थ हैं.

Latest News

Shardiya Navratri 2025 2nd Day: नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025) की शुरुआत हो गई है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है....

More Articles Like This