दिल्ली में अब सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा स्वच्छ और पौष्टिक भोजन, जल्द होने जा रही है अटल कैंटीन योजना की शुरुआत.

New Delhi: दिल्ली सरकार जल्द ही अटल कैंटीन योजना की शुरुआत करने जा रही है. यहां सिर्फ 5 रुपये में स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिलेगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की इस पहल से राजधानी के गरीबों, श्रमिकों और आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी. दिल्ली सरकार का दावा है कि अटल कैंटीन योजना के तहत नागरिकों को मात्र पांच रुपये में स्वच्छ, गरम और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर किया जाएगा शुभारंभ

पहले चरण में दिल्ली में 100 स्थानों पर अटल कैंटीन खोली जाएंगी, जिनका शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर किया जाएगा. संचालन की जिम्मेदारी चयनित संस्थाओं को सौंपी जाएगी. इसके लिए स्थान चयन, मेन्यू, वितरण प्रणाली और प्रबंधन से जुड़ी अनुशंसाओं को लागू किया जा चुका है. कैंटीन की थाली में दाल-चावल, सब्जी और रोटी मिलेगी. प्रत्येक केंद्र पर सुबह और शाम 500-500 थालियां परोसी जाएंगी.

भोजन वितरण की पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी

भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी और भोजन की क्वालिटी की नियमित जांच मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं से कराई जाएगी. सीएम ने बताया कि भोजन वितरण की पूरी प्रक्रिया डिजिटल टोकन प्रणाली से संचालित होगी ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे जिनकी निगरानी दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड के डिजिटल प्लेटफार्म से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग के जरिये होगी.

दिल्ली में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए

रसोई में आधुनिक उपकरण, एलपीजी आधारित कुकिंग सिस्टम, इंडस्ट्रियल आरओ जल व्यवस्था और ठंडा भंडारण जैसी सुविधाएं अनिवार्य होंगी. भोजन वितरण करने वाली एजेंसियों को मासिक लेखा-जोखा, कर्मचारियों के स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र और खाद्य सुरक्षा लाइसेंस नियमित रूप से जमा करना होगा. यह योजना सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और हर नागरिक को गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर मिले.

इसे भी पढ़ें. PM Modi ने चार वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा नया आयाम

 

Latest News

Parliament Winter Session: एक दिसंबर शुरु होगा संसद का शीतकालीन सत्र, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय...

More Articles Like This

Exit mobile version