बीजेपी ने जारी किया आतिशी के खिलाफ नया पोस्टर, ‘आप’ से बर्खास्त करने की मांग

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP Target Atishi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ‘गुरुओं’ के अपमान का आरोप लगाते हुए दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के खिलाफ नया पोस्टर जारी किया है. भाजपा की दिल्ली इकाई ने कहा कि फरार हुई आतिशी को पार्टी से बर्खास्त करने के बजाय अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान उनके कुकृत्य पर लीपापोती कर रहे हैं.

दिल्ली भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आतिशी का पोस्टर शेयर किया, जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की भी तस्वीर लगाई गई है. पोस्टर पर लिखा है, “सिख गुरुओं का अपमान करने के बाद फरार हुई आतिशी के बचाव में आई ‘आप-दा’.”

कुलदीप चहल ने ‘आप’ पर साधा निशाना

इसी बीच, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलदीप चहल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कुलदीप चहल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी बार-बार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते रहे हैं.

कुलदीप चहल ने कहा कि “दिल्ली विधानसभा में आतिशी ने ‘गुरुओं’ का अपमान किया. ऐसे शब्द बोले, जो किसी के मुंह से भी नहीं निकल सकते हैं. आतिशी का यह बयान निंदनीय भी है. इसका भाजपा के तमाम नेताओं ने विरोध किया है. अनेक स्थानों पर प्रदर्शन हुए हैं.”

पंजाब चुनाव में मिलेगा जवाब  

उन्होंने कहा कि घबराई और डरी हुई आम आदमी पार्टी व उनकी नेता प्रतिपक्ष आतिशी लापता हैं. इन सभी को पता है कि गलती बड़ी हुई है. इसका खामियाजा उन्हें आने वाले पंजाब के चुनाव में मिलेगा और अन्य जगहों पर भी मिलेगा.

कुलदीप चहल ने मांग की कि आम आदमी पार्टी को आतिशी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए और आतिशी को भी अपना इस्तीफा देने के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

कपिल मिश्रा ने अतिशी को घोषित किया लापता

इससे पहले, मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को ‘लापता’ घोषित करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पोस्टर जारी किया था. उन्होंने बयान दिया कि 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में एक पाप किया गया. एक ऐसा पाप जो देश में संसद के किसी भी सदन में कभी नहीं किया गया. जिसने अपराध किया है, वह फरार है.

इसे भी पढें:-ईरान में विरोध प्रदर्शन के बीच दुबई भागने के फिराक में खामेनेई का पूरा परिवार! ट्रांसफर किए 1353 करोड़ रुपए

Latest News

थाईलैंड में ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा 32 तक पहुंचा, भारत ने जताया दुख, घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना

New Delhi: थाईलैंड में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है. हादसे में...

More Articles Like This

Exit mobile version