इंडिगो फ्लाइट में BSF जवान को मिला सम्मान, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए थे घायल, देखें वीडियो

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BSF Jawan Honored: इंडिगो फ्लाइट के सह-यात्रियों ने बीएसएफ जवान राजप्पा बीडी की बहादुरी का सम्मान किया, जो भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारी पाकिस्तानी गोलाबारी के बीच अपने साथियों की रक्षा करते हुए घायल हो गए थे. फ्लाइट में जवान की मौजूदगी का ऐलान होते ही लोग उठ खड़े हुए और तालियां बजाकर बीएसएफ जवान का सम्मान किया. इसका वीडियो बीएसएफ ने सोशल मीडिया एक्‍स पर शेयर किया है.

बीएसएफ ने सीमा पर पूरी ताकत के साथ ज़वाब दिया

मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्‍ट्राइक किया था. इस हमले में आतंकियों के 9 ठिकाने बर्बाद हो गए थे. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा से सटे रिहायशी इलाकों में भारी गोलाबारी शुरू कर दी थी. पाकिस्तान की गोलाबारी का भारतीय सेना ने पूरी ताकत के साथ जवाब देते हुए उनके सभी कोशिशों को विफल कर दिया.

कैसे जख्मी हुए बीएसएफ के ASI?

इस गोलाबारी के दौरान बीएसएफ की भूमिका बेहद सराहनीय रही. रिहायशी इलाके में लोगों की जानमाल की रक्षा के साथ ही दुश्मन को करारा जवाब बीएएसएफ के जवानों ने दिया. इसी दौरान बीएसएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजप्पा बी.डी ने भी साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों के हमले में अपने साथियों की रक्षा की। इस दौरान वे खुद घायल हो गए.

बीएसएफ के इस वीर जवान को इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा के दौरान सम्मानित किया गया. बीएसएफ ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में बताया कि  10 जून 2025, इंडिगो दिल्ली-बेंगलुरु की फ्लाइट में चालक दल द्वारा बीएसएफ की 165 बटालियन के सहायक उप निरीक्षक (ASI) राजप्पा बी.डी. द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर में दिखाई गई वीरतापूर्ण कार्य का पुनः स्मरण, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और देश के लिए समर्पण का सम्मान है. सीमा सुरक्षा बल, अपने बहादुर सीमा प्रहरी को सम्मान देने की इंडिगो की इस पहल के लिए उनका आभार जताता है. सीमा सुरक्षा बल राष्ट्र रक्षा एवं राष्ट्र निर्माण हेतु समर्पित है.

ये भी पढ़ें :- ‘हां मैं ही हूं राजा की कातिल’, बेवफा पत्नी ने पुलिस के सामने कबूल किया अपना जुर्म

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This