दिल्ली एयरपोर्ट से 114 उड़ानें रद्द, तीन महीने तक रहेगा असर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi: दिल्ली हवाई अड्डे से रोजाना बडी संख्‍या में प्‍लेन उड़ान भरती हैं. लेकिन अब तीन महीनों के लिए 114 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. शुक्रवार को परिचालक डायल ने कहा कि रनवे को बेहतर बनाने के कार्यों हेतु रनवे बंद होने के वजह से 15 जून से तीन महीने के लिए 114 उड़ानें कैंसिल रहेंगी. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) के अनुसार, रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या कुल दैनिक उड़ानों का 7.5 फीसदी हैं.

रनवे पर चलेगा काम

रनवे आरडब्ल्यू 10/28 को बेहतर बनाने का कार्य अब 15 जून से 15 सितंबर तक किया जाएगा. रनवे पर विमानों की अधिक आवाजाही के वजह से इस कार्य को मई में स्थगित कर दिया गया था. रनवे को सीएटी-तीन के अनुरूप बनाने के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) को उन्नत किया जाएगा, जिससे कोहरे के मौसम में कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ान संचालन संभव हो सकेगा.

टर्मिनल टी2 वर्तमान में रखरखाव कार्यों के लिए बंद

देश का सबसे बड़ा और व्यस्ततम इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) प्रतिदिन लगभग 1,450 उड़ानों का संचालन करता है. IGIA पर चार रनवे हैं- आरडब्ल्यू09/27, आरडब्ल्यू 11आर/29एल, आरडब्ल्यू 11एल/29आर और आरडब्ल्यू 10/28 – और दो परिचालन टर्मिनल हैं – टी1 और टी3। टर्मिनल टी2 वर्तमान में रखरखाव कार्यों के लिए बंद है.

और बेहतर बनाया जा रहा रनवे

डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि आरडब्ल्यू 10/28 15 जून से तीन महीने के लिए बंद होगा. विदेह जयपुरियार ने कहा कि, ‘हम उस रनवे को और बेहतर करना चाहते हैं ताकि हमें आने वाली किसी भी समस्या से छुटकारा मिल सके. खासकर कोहरे के मौसम के दौरान के लिए रनवे को और बेहतर किया जा रहा है.’

ये भी पढ़ें :- Mexico Plane Crash: मेक्सिको में विमान क्रैश, तीन लोगों की मौत

 

Latest News

राष्ट्रपति Draupadi Murmu का झारखंड दौरा: एम्स देवघर और IIT-ISM धनबाद के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगी. इस यात्रा के दौरान वह एम्स देवघर...

More Articles Like This