दिल्ली में होगा ऐतिहासिक स्पीकर्स सम्मेलन, Amit Shah करेंगे उद्घाटन; जानें कौन-कौन होगा शामिल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
All India Speakers Conference: दिल्ली विधानसभा जल्द ही एक ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करने जा रही है. 24 अगस्त को यहां पहली बार ‘ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस’ आयोजित होगी, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस विशेष सम्मेलन की घोषणा करते हुए बताया कि इसमें देशभर के विधानसभा और परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हिस्सा लेंगे. यह सम्मेलन भारत की संसदीय परंपरा में एक नया अध्याय जोड़ने के साथ-साथ विधायी नेताओं को संवाद और सहयोग का साझा मंच प्रदान करेगा. कार्यक्रम का समापन 25 अगस्त को होगा. यह पहला आयोजन है, जिसमें देशभर के विधायी सदन के शीर्ष नेता एक साथ जुटेंगे.

सम्मेलन के मुख्य बिंदु

  • उद्घाटन सत्र – 24 अगस्त को आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
  • समापन सत्र– 25 अगस्त को होगा, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि रहेंगे.
  • मुख्य उद्देश्य– देशभर के विधायी नेताओं के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक मंच उपलब्ध कराना.
  • विशेष प्रस्तुतियां– विट्ठलभाई पटेल के जीवन और उनके संसदीय योगदान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी और डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन.
  • राज्य अतिथि सम्मान – विभिन्न राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया जाएगा.

सम्मेलन में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी

इस ऐतिहासिक सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरलाराज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और किरेन रिजिजू सहित कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. इसके साथ ही, दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और कैबिनेट मंत्री परवेश साहिब सिंह भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे.
Latest News

Jammu-Kashmir: यासीन मलिक के आवास सहित आठ ठिकानों पर SIA की रेड, जाने क्या है मामला

जम्मू-कश्मीर: राज्य जांच एजेंसी (SIA) की जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. एसआईए की टीम जेल...

More Articles Like This