All India Speakers Conference: दिल्ली विधानसभा जल्द ही एक ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करने जा रही है. 24 अगस्त को यहां पहली बार ‘ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस’ आयोजित होगी, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस विशेष सम्मेलन की घोषणा करते हुए बताया कि इसमें देशभर के विधानसभा और परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हिस्सा लेंगे. यह सम्मेलन भारत की संसदीय परंपरा में एक नया अध्याय जोड़ने के साथ-साथ विधायी नेताओं को संवाद और सहयोग का साझा मंच प्रदान करेगा. कार्यक्रम का समापन 25 अगस्त को होगा. यह पहला आयोजन है, जिसमें देशभर के विधायी सदन के शीर्ष नेता एक साथ जुटेंगे.
सम्मेलन के मुख्य बिंदु
-
उद्घाटन सत्र – 24 अगस्त को आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
-
समापन सत्र– 25 अगस्त को होगा, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि रहेंगे.
-
मुख्य उद्देश्य– देशभर के विधायी नेताओं के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक मंच उपलब्ध कराना.
-
विशेष प्रस्तुतियां– विट्ठलभाई पटेल के जीवन और उनके संसदीय योगदान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी और डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन.
-
राज्य अतिथि सम्मान – विभिन्न राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया जाएगा.