दिल्ली: आम आदमी पार्टी में बड़ी बगावत शुरू हो गई है. आप के 13 पार्षदों ने एक साथ पार्टी का साथ छोड़ दिया है. इस बगावत से आप को बड़ा झटका लगा है. MCD में थर्ड फ्रंट बनाने का दावा करते हुए इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम से नई पार्टी बनाने की घोषणा की गई है. आप के पार्षद मुकेश गोयल इसके नेता होंगे, मुकेश गोयल का दावा है कि उनके साथ 15 पार्षद है. आम आदमी पार्टी के 13 पार्षदों ने पार्टी से बगावत करते हुए एक नया राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है. इस नए दल का नाम ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ रखा गया है, जिसकी कमान वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल संभालेंगे.
पार्षदों का कहना है कि 2022 में निगम चुनाव जीतकर AAP सत्ता में तो आ गई, लेकिन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नगर निगम को सही तरीके से नहीं चला पाया. पार्षदों के मुताबिक, नेतृत्व और पार्षदों के बीच संवाद की भारी कमी रही, जिसकी वजह से पार्टी ने अपना जनाधार खो दिया और निगम में विपक्ष में जा बैठी.
इसमें खबर ये है कि मुकेश गोयल को आम आदमी पार्टी ने नगर निगम में नेता विपक्ष नहीं बनाया. इससे मुकेश गोयल नाराज चल रहा था. आप ने मुकेश गोयल की जगह अंकुश नारंग को नेता विपक्ष बनाया था. तभी से मुकेश गोयल नाराज चल रहा था. मुकेश गोयल पहले कांग्रेस में था. फिर आप में शामिल हुए. बीते विधानसभा चुनाव में मुकेश गोयल को आप ने आदर्श नगर से अपना प्रत्यासी भी बनाया था, लेकिन मुकेश गोयल विधानसभा चुनाव हार गया था.
इन पार्षदों ने छोड़ा पार्टी
दिनेश कुमार (वार्ड 02), हिमानी जैन (वार्ड 153), रुनाक्षी शर्मा (वार्ड 88), उषा शर्मा (वार्ड 72), अशोक पंवार (वार्ड 109), राखी यादव (वार्ड 108), साहिब कुमार (वार्ड 107), राजेश कुमार लाडी (वार्ड 99), मनीषा कालरा (वार्ड 33), सुमानी अनिल (वार्ड 22), अशोक कुमार पांडे (वार्ड 109), मुकेश गोयल (वार्ड 15), देवेंद्र कुमार (वार्ड 196), हेमचंद गोयल (वार्ड 181), रानी खेड़ा (वार्ड 33)