8 साल बाद बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया, न्यूनतम किराया 11 रुपया तो अधिकतम 64 रुपया

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने पूरे 8 साल बाद किराए में बढ़ोतरी कर दी है. नया किराया 25 अगस्त 2025 से लागू हो गया है. अब मेट्रो का न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम किराया 64 रुपये तय किया गया है. यह बदलाव सभी रूट्स पर लागू रहेगा. वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रियों को 1 रुपये से लेकर 5 रुपये तक अधिक भुगतान करना होगा.

इससे पहले कब हुआ था किराए में बदलाव?

इससे पहले, 2017 में किराए में संशोधन हुआ था. ये बदलाव चौथी किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के आधार पर किया गया था. तब न्यूनतम किराया 10 रुपया और अधिकतम 60 रुपया था. DMRC ने इस बार किराए में मामूली बढ़ोतरी की बात कही है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर तय की गई है.

स्मार्ट कार्ड वालों को मिलेगी राहत

हालांकि, स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को हर यात्रा पर 10% की छूट पहले की तरह मिलती रहेगी. इसके अलावा, ऑफ-पीक आवर्स (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक और रात 9 बजे के बाद) सफर करने पर यात्रियों को अतिरिक्त 10% छूट का फायदा भी मिलेगा.

देश का सबसे बड़ा नेटवर्क दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क है जिसकी कुल लंबाई 394 किलोमीटर है. यह 12 कॉरिडोर पर फैला हुआ है और नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम को भी शामिल करता है. कुल मिलाकर यह नेटवर्क 289 स्टेशनों को जोड़ता है.

रोजाना लाखों यात्री रते हैं सफर

दिल्ली मेट्रो को राजधानी की सांस माना जाता है, जो रोजाना लाखों यात्रियों को सफर की सुविधा देती है. किराए में की गई यह बढ़ोतरी भले ही मामूली हो, लेकिन यात्रियों की जेब पर अब थोड़ा अतिरिक्त बोझ ज़रूर पड़ेगा. वहीं, DMRC का कहना है कि मेट्रो सेवा की गुणवत्ता और सुविधाओं को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाना ज़रूरी था.

More Articles Like This

Exit mobile version