Weather Update: बारिश के बाद बदला दिल्ली-NCR का मौसम, दिवाली तक ठिठुरन बढ़ने की संभावना

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: दिल्ली-NCR में हाल ही में हुई बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है. अब सुबह और शाम की ठंडक पहले से कहीं ज्यादा महसूस की जा रही है और दिन में धूप के बावजूद गर्मी का असर काफी कम हो गया है. लोग अब हल्की ठिठुरन से बचने के लिए शॉल या स्वेटर पहनना शुरू कर चुके हैं. एसी और कूलर की आवाजें भी अब धीरे-धीरे गायब होती जा रही हैं. मौसम का यह बदलाव साफ इशारा कर रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मियों के कपड़े अलमारी में ही टंगे रह सकते हैं.

दिल्ली में आज का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का दौर थम चुका है और आज पूरे शहर में आसमान साफ रहेगा. आईएमडी ने दिल्ली को ग्रीन जोन में रखा है, यानी किसी तरह की गंभीर मौसमीय चेतावनी नहीं है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, धूप जरूर खिलेगी, लेकिन तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. न्यूनतम तापमान लगभग 19 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. शाम होते ही ठंड महसूस होगी, इसलिए हल्की जैकेट या शॉल रखना फायदेमंद रहेगा.

NCR के शहरों का हाल

दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी मौसम का मिजाज लगभग समान रहेगा. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है. इन दोनों शहरों में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 19 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. उधर, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में भी ठंडक का असर बना रहेगा. इन क्षेत्रों में तापमान 31 डिग्री अधिकतम और 21 डिग्री न्यूनतम के बीच रह सकता है. यहां दिनभर धूप खिली रहेगी और ठंडी-ठंडी हवाएं मौसम को खुशनुमा बनाए रखेंगी.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक 9 से 13 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है. लेकिन अगले 3-4 दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. दिवाली तक शहर का मौसम और ठंडा होने की उम्मीद है, इसलिए बाहर जाने या सुबह-सुबह सैर करने वालों को हल्के स्वेटर या शॉल साथ रखना सही रहेगा.

यह भी पढ़े: अमेरिका: दो जगह गोलीबारी, चार लोगों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली, मौत

Latest News

भारत में कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर्स की मात्रा चालू वित्त वर्ष में 2-4% बढ़ने का अनुमान: Report

भारत में चालू वित्त वर्ष के दौरान कॉम्प्लेक्स उर्वरकों की खपत में 2-4% की वृद्धि होने का अनुमान है....

More Articles Like This

Exit mobile version