स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा के लिए नई टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल, हाई-लेवल की सि‍क्योरिटी भी होगी तैनात

Indpendence Day 2025 : दिल्‍ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में कानून-व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

जानकारी के मतुाबिक, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने पीटीआई भाषा में देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) और पुलिस उपायुक्तों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है.

इन तरीकों से की जाएगी निगरानी

ऐसे में पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी जब स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे, तो लाल किले पर कई सुरक्षा घेरे होंगे. ऐेसे में जवानों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरा, ‘ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम’ और चेहरे की पहचान तकनीक के जरिए आयोजन स्थल और आसपास के इलाकों की निगरानी की जाएगी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी कड़ी नजर

इसके साथ ही जमीनी स्तर पर, विशेषकर संवेदनशील क्षेत्रों में, सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रात्रि गश्त और पैदल गश्त में वृद्धि के साथ सादे कपड़ों में निगरानी दल तैनात किए जा रहे हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि सुरक्षा की काफी कड़ी व्‍यवस्‍था की गई है, इतना ही बल्कि ‘‘साइबर यूनिट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी कड़ी नजर रख रही हैं, ताकि शांति भंग करने वाले किसी भी संभावित ऑनलाइन खतरे या भ्रामक सूचना अभियानों का पता लगाकर उन्हें ध्‍वस्‍त किया जा सके.’’

विशेष कमांडो सहित ड्यूटी पर तैनात

इस मामले को लेकर पपुलिस का कहना है कि अर्धसैनिक बलों और विशेष कमांडो सहित 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को सप्ताह भर चलने वाली इस तैयारी और समारोह के दिन ड्यूटी पर तैनात किया गया है.

माहौल बिगाड़ने की कर सकते हैं कोशिश

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि सिख फ़ॉर जस्टिस के स्लीपर सेल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के सेंसिटिव इलाकों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में शांति को भंग करने के लिए गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर प्रो खालिस्तान स्लोगन के जरिए कुछ बड़ा किए जाने की आशंका है. बता दें कि इन सभा मामलों को देखते दिल्ली में सिक्योरिटी हाई लेवल कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें :- UP Free Bus Travel on Raksha Bandhan: 9-10 अगस्त को सभी सरकारी बसों में महिलाएं करेंगी मुफ्त सफर– जानिए डिटेल

More Articles Like This

Exit mobile version