नई दिल्ली: वरिष्ठ IPS अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, एसबीके सिंह 1 अगस्त से यह पदभार ग्रहण करेंगे और अगला आदेश जारी होने तक इस पद पर बने रहेंगे. एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के अधिकारी, एसबीके सिंह वर्तमान में होमगार्ड के महानिदेशक के पद पर तैनात हैं.
जाने कौन हैं एसबीके सिंह
आपको बता दें कि पुलिसिंग और आंतरिक सुरक्षा में अपने व्यापक अनुभव के लिए जाने जाने वाले एसबीके सिंह राजधानी में महत्वपूर्ण कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए तैयार हैं. उनके एक्स (पहले ट्विटर) सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक, एसबीके सिंह ने पहले इन पदों पर सेवाएं दी है.
- पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मिजोरम
- डीजीपी अरुणाचल प्रदेश
- विशेष पुलिस आयुक्त (तकनीक और पीआई)
- विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था)
- विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा)
- विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया)
- संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध)
- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू), दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा हुए सेवानिवृत्त
एसबीके सिंह की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब निवर्तमान दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा आज (गुरुवार) को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं. अरोड़ा का दो वर्ष का कार्यकाल संगठित अपराध के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलताओं, रिकॉर्ड ड्रग्स बरामदगी और एक अलग लो-प्रोफाइल नेतृत्व शैली के लिए याद किया जाएगा. तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अरोड़ा ने 1 अगस्त, 2022 को राकेश अस्थाना के बाद दिल्ली के कमिश्नर का पदभार संभाला था. उनके कार्यकाल के दौरान, राजधानी में गैंगवार, जबरन वसूली की धमकियां, साइबर धोखाधड़ी, बम धमकी की घटनाएं, रोहिणी में दो विस्फोट, राजनीतिक नेताओं की गिरफ्तारी और श्रद्धा वाकर हत्याकांड जैसे मामले देखने को मिले.