दिल्ली में फैल रहे इस खतरनाक वायरस को नॉर्मल फ्लू समझने की न करें गलती, गंभीर समस्या का…

Must Read

New Virus in Delhi : मौसम बदलने के साथ दिल्‍ली में इन दिनों बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. बता दें कि वर्तमान समय में एक ऐसा वायरस तेजी से फैल रहा है जिसे लोग नॉर्मल समझकर नजरअंदाज कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. को कहना है कि यह वायरस है H3N2 influenza virus है, जो कि कई ज्‍यादा खतरनाक साबित हो रहा है. ऐसे में यदि समय रहते इलाज न कराया जाए तो गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती है.

H3N2 वायरस 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार H3N2 इंफ्लूएंजा वायरस का ही एक स्ट्रेन है. जो कि बिल्‍कुल आम फ्लू जैसा लगता है, लेकिन इसके प्रभाव कहीं ज्यादा गंभीर होते हैं. बताया जा रहा है कि यह वायरस विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है.

H3N2 इंफ्लूएंजा के प्रमुख लक्षण

इस वायरस के प्रमुख लक्षण

  • तेज बुखार
  • बदन दर्द और मांसपेशियों में दर्द
  • कमजोरी और थकान
  • गले में खराश
  • सिरदर्द
  • लगातार खांसी

इस प्रकार से बढ़ता है वायरस

बता दें कि यह वायरस मुख्य रूप से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता है. जैसे- खांसने, छींकने या संक्रमित सतह को छूने से यह दूसरों तक पहुंच सकता है. ऐसे में हमें अत्‍यधिक सावधानी बरतनी चाहिए, जैसे-

  • भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाना
  • मास्कन लगाना
  • हाथों को बार-बार न धोना
  • ये सभी इसवायरस के फैलाव को बढ़ावा देते हैं.

इस प्रकार करें बचाव

  • हर समय मास्कका उपयोग करें और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें.
  • समय-समय पर hand sanitizer और साबुन से बार-बार हाथ धोएं और स्‍वच्‍छता का विशेष रूप से ध्‍यान दें.
  • खांसी-जुकाम वाले व्यक्ति से बचाव करें या दूरी बनाकर रखें.
  • भरपूर नींद और पोषक आहार लें.

खतरनाक वायरस से बचाने का सुरक्षित तरीका

इसके साथ ही तेज बुखार या लगातार खांसी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. ऐसे में इस लगातार तेजी से फैल रहा ये वायरस लोगों के लिए चिंता का कारण बनी हुई हैं. इस दौरान इसे सामान्य फ्लू समझने की गलती ना करें. इससे आपको गंभीर समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आपको किसी प्रकार लक्षण दिखें तो तुरन्‍त डॉ. से सलाह लें. क्योंकि सतर्कता और सावधानी ही इस खतरनाक वायरस से बचाने का सबसे सुरक्षित तरीका है.

 इसे भी पढ़ें :- नेपाल में अंतरिम सरकार की मुखिया होंगी सुशीला कार्की, पूर्व राजा ने Gen-Z को दिया संदेश, कहा- मां जननी को पाना चाहते हो तो…

Latest News

रामलला के दर्शन करने वाले दूसरे विदेशी पीएम बनें नवीनचंद्र रामगुलाम, जटायु व अंगद टीले पर भगवान शिव का भी किया जलाभिषेक

PM Navinchandra Ramgoolam: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम शुक्रवार को अयोध्या में रामलला के दरबार पहुंचे, जहां...

More Articles Like This