उद्घाटन की दहलीज पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पीएम मोदी की जनसभा के लिए सजने लगा पंडाल

Noida International Airport : देश के सबसे बड़े और आधुनिक हवाई अड्डों में शुमार होने जा रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब उद्घाटन की दहलीज पर है. बता दें कि जेवर में बन रहा यह मेगा एयरपोर्ट उत्तर भारत की कनेक्टिविटी बदलने के साथ विकास यात्रा का एक नया अध्याय भी लिखने जा रहा है. ऐसे में एयरपोर्ट के शुभारंभ को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरो से चल रही है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की विशाल जनसभा के लिए अभी से मैदान सजने लगा है और पंडाल लगाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. कहा जा रहा है कि यही जनसभा भाजपा के मिशन 2027 का बड़ा लॉन्च इवेंट साबित हो सकती है.

जानकारी देते हुए बता दें कि एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण पूरी तरह पूरा हो चुका है. इसके साथ ही 1334 हेक्टेयर में फैले इस चरण में रनवे, टैक्सीवे, अत्याधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग, पार्किंग एरिया और यात्रियों के लिए और भी कई प्रकार की सुविधाओं का निर्माण हो चुका है. बता दें कि अब केवल उद्घाटन की तारीख तय होना बाकी है. सूत्रों के मुताबिक, 9 से 15 दिसंबर के बीच किसी भी दिन पीएम मोदी के कार्यक्रम को हरी झंडी मिल सकती है. माना जा रहा है कि 15 दिसंबर से पहले एयरपोर्ट का भव्य उद्घाटन होने की पूरी संभावना है.

शुभारंभ के अवसर पर तैयार हो रहे पंडाल

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शुभारंभ के अवसर पर एयरपोर्ट परिसर के पास एक विशाल खुले मैदान में पीएम की जनसभा आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस शुभारंभ के अवसर पर पंडाल तैयार होने लगे हैं. बता दें कि इस पंडाल में चार बड़े प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं. हाल ही में सीएम योगी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए थे. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि लाखों की संख्या में लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

पांच हेलीपैड बनाने का शुरू हुआ काम

पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए एयरपोर्ट के एप्रेन क्षेत्र में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि इनमें से तीन हेलीपैड पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर के लिए, एक सीएम योगी और एक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के लिए तैयार किया जा रहा है. ये भी बता दें कि हेलीपैड का निर्माण तेजी से जारी है ताकि वीवीआईपी मूवमेंट में कोई रुकावट न आए.

 इसे भी पढ़ें :- इजरायल के साथ हुई बड़ी डिफेंस डील, ऑपरेशन सिंदूर में तबाही मचाने वाली यह मिसाइल भारत के नौसेना में होगी शामिल

Latest News

DPIIT ने इस वर्ष 31 अक्टूबर तक 1,97,692 स्टार्टअप को प्रदान की मान्यता: केंद्र

भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम स्थिर गति से बढ़ रहा है. स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत 31 अक्टूबर 2025 तक 1,97,692 स्टार्टअप्स को मान्यता मिली और 21.11 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष रोजगार सृजन हुआ. FFS, SISFS और CGSS योजनाओं के जरिए स्टार्टअप्स को फंडिंग और समर्थन प्रदान किया जा रहा है.

More Articles Like This

Exit mobile version