‘‘आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की राह पर भारत…’’ ऑपरेशन सिंदूर पर गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Home Minister Amit Shah on Operation Sindoor: भारत ने मंगलवार-बुधवार को देर रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारतीय सशस्‍त्र बलों ने पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमला किया है. पाकिस्‍तान में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. वहीं अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपना पहला रिएक्‍शन दिया है. उन्‍होंने अपने एक्स पोस्ट से भारत का पक्ष साफ कर दिया है. अमित शाह ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के प्रति नरेंद्र मोदी सरकार की नीति क्या होगी.

हर हमले का मुंहतोड़ जवाब…

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत डरने वालों में से नहीं है, वो हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की राह पर भारत है. उनका ये एक्स पोस्ट ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के कुछ ही घंटों बाद सामने आया है. बता दें कि भारतीय सेना ने बीती रात 1.44 बजे के करीब ऐलान किया कि उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा…

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है. मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.’

पाक के लिए वॉर्निंग है यह पोस्ट

सोशल मीडिया पर अमित शाह ने कहा कि उन्हें देश की सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है और भारत आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए आधी रात के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. इसमें भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्‍वस्‍त कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, ये आ‍तंकी ठिकाने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के थे. करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. हालांकि इस हमले से पाकिस्तान में क्या-क्या नुकसान हुआ है इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: यूपी में रेड अलर्ट घोषित, डीजीपी ने कहा- ‘पहला काम नागिरकों की सुरक्षा’

 

More Articles Like This

Exit mobile version