अहमदाबाद पहुंची PMO की टीम, विमान हादसे पर सीएम-डीजीपी के साथ करेगी बैठक

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे के बाद पीएमओ की एक हाई लेवल टीम अहमदाबाद पहुंची है. यह टीम दो दिनों तक गुजरात में रहेगी. इसका नेतृत्व पीएम मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा कर रहे हैं. यह टीम राहत, बचाव और जांच प्रयासों की निगरानी करेगी. मुख्यमंत्री, डीजीपी और एसीएस (गृह) के साथ प्रमुख बैठकें की जाएंगी. आपदा के बाद समन्वय और सहायता पर ध्यान दिया जाएगा.

दरअसल, केंद्र सरकार इस विमान हादसे को बड़ी गंभीरता से ले रही है. सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए एक उच्‍चस्‍तरीय कमेटी का गठन किया है. यह टीम इस हादसे की जांच करेगी और हादसे के वजहों का पता लगाएगी. यह कमेटी दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगी और इसमें शामिल लोगों से बात करेगी. इसमें क्रू मेंबर्स, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और रेस्क्यू टीम शामिल हैं.

पीएम मोदी ने किया था घटनास्थल का दौरा

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद पीएम मोदी ने 13 जून को सुबह-सुबह हादसे वाली जगह का दौरा किया था. उन्होंने दुर्घटनास्थल का दौरा कर स्थिति की समीक्षा किया. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्रीराम मोहन नायडू, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी.

अहमदाबाद से लंदन जा रहा था प्‍लेन

12 जून को एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (AI-171) अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था. टेक ऑफ के 59 सेकेंड बाद यह विमान मेघानीनगर में क्रैश कर गया. इस प्‍लेन में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे. विमान में कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे. इस हादसे में सिर्फ एक व्‍यक्ति की जान बची थी.

ये भी पढ़ें :- बड़े हमले की तैयारी में इजरायल! ईरानियों को दी चेतावनी, कहा- तत्काल खाली करें…

 

Latest News

बिहार में हादसा: ट्रक से टकराई ऑटो, इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत, दो गंभीर

Bihar News: बिहार से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन...

More Articles Like This

Exit mobile version