नई दिल्लीः दिसंबर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आने वाले हैं. वहीं, बीते दिन रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-रूस के रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत करने और रणनीतिक साझेदारी को प्राथमिकता देने पर विचार किया.
दरअसल, मंगलवार 7 अक्टूबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 73वां जन्मदिन था. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए अच्छी सेहत और लगातार सफलता हासिल करने की प्रार्थना की.
रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय ने जारी किया बयान
रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय ने बयान जारी करते हुए बताया, “व्लादिमीर पुतिन के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उन्हें मुबारकबाद दी. दोनों नेता भारत और रूस की रणनीतिक साझेदारी को नए आयाम पर पहुंचाने के पक्षधर हैं. इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन के आगामी भारत दौरे की तैयारियों पर भी बातचीत की.”
इस बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर कहा कि दिसंबर में होने वाले 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में वो राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करने के लिए बेहद उत्सुक हैं.
राष्ट्रपति पुतिन ने क्या कहा?
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के मुताबिक, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत स्वतंत्र और संप्रभु नीति अपना रहा है. खासकर आर्थिक क्षेत्र में भारत के परिणाम शानदार हैं. सबसे अधिक विकास दर के साथ भारत दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है.”