PM Modi को आज मिलेगा लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार

Pune: आज (मंगलवार) को पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lokmanya Bal Gangadhar Tilak National Award) से सम्मानित किए जाएंगे. इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) भी मंच साझा करेंगे. एमवीए के नेताओं में इसको लेकर काफी नाराजगी है. बता दें कि तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट हर साल 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक (Lokmanya Tilak) की पुण्यतिथि के मौके पर यह पुरस्कार प्रदान करती है.

आपको बता दें कि यह पुरस्कार उन लोगों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति व विकास के लिए उल्लेखनीय और असाधारण कार्य किया है. पीएम मोदी इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 41वें व्यक्ति होंगे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार को तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version