Sports For All 2025: नई दिल्ली में डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर स्पोर्ट्स फॉर ऑल (SportsForAll 2025) के छठे एयर राइफल और एयर पिस्टल रिवार्ड प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में देशभर से आए हजारों युवा शूटर्स ने भाग ले रहे हैं. इस आयोजन में हजारों युवाओं में से 100 प्रतिभाशाली शूटर्स को स्पॉन्सरशिप प्रदान की जाएगी. आज यहां भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय (Upendrra Rai) ने शिरकत की और खुद शूटिंग का अनुभव भी लिया.
भारत एक्सप्रेस के CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय का ‘स्पोर्ट्स फॉर ऑल’ फाउंडेशन के आयोजकों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने CMD उपेन्द्र राय को सम्मानित भी किया. CMD उपेन्द्र राय ने फाउंडेशन के प्रमुख पदाधिकारी खेमचंद शर्मा और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की.
