Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में ठंड ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा देखा गया. इस दौरान ठंडी हवाओं का असर सेंट्रल इंडिया और आस-पास के इलाकों पर पड़ रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 दिसंबर को मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर शीतलहर की स्थिति रहने की बहुत संभावना है. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.
कहां पर रहेगा घना कोहरा?
इसके अलावा, 13 से 17 दिसंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, 13-15 दिसंबर के दौरान असम और मेघालय, पंजाब, हरियाणा और 13 और 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं, 13-15 तारीख के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
कहां पर कितना तापमान?
वहीं, तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 5°-10°C की रेंज में दर्ज किया गया. इसके अलावा, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तापमान तीन डिग्री तक नीचे गिर गया है. वहीं मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान पंजाब के आदमपुर में 3.6°C दर्ज हुआ, जबकि पहाड़ी राज्यों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे जा चुका है.
यहां पर होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 से 18 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुज़फ़्फ़राबाद और 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा, 13 से 14 दिसंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, सुबह के समय ज़्यादातर जगहों पर हल्की धुंध और कुछ जगहों पर मध्यम धुंध रहेगी. इस दौरान दिल्ली में तापमान 24°C से 10°C के बीच रहने की संभावना है. वहीं, सुबह के समय सतह पर मुख्य हवा पूर्व दिशा से चलेगी, जिसकी गति 05 किमी प्रति घंटे तक रहेगी, जबकि दोपहर में हवा की गति बढ़ेगी, और दक्षिण-पूर्व दिशा से 10 किमी प्रति घंटे तक हो जाएगी. हालांकि शाम और रात के दौरान हवा की गति कम हो जाएगी.
इसे भी पढें:-भारत-ओमान फ्री ट्रेड समझौते को कैबिनेट ने दी मंजूरी, व्यापार संबंध होंगे और भी मजबूत

