चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही हिंसा जारी, निर्दलीय उम्मीदवार को बदमाशों ने मारी गोली

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद से सरगर्मी बढ़ गई है. साथ ही चुनावी हमलों का दौर भी शुरू हो गया है, जो स्वच्छ और हिंसा रहित चुनाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मीडिया द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक, इंकलाब मंच के प्रवक्ता और ढाका-8 चुनाव क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी को शुक्रवार की दोपहर को चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गई. फिलहाल उसे इलाज के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल (डीएमसीएच) ले जाया गया है.

इस बीच पुलिस कैंप के इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहम्मद फारुक ने बताया कि प्रचार के दौरान दोपहर करीब 2:30 बजे बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. हालांकि, पुलिस ने यह साफ नहीं किया कि उनके शरीर पर गोली कहां लगी है और उसकी हालत कैसी है.

मोटरसाइकिल सवारों ने मारी गोली

वहीं, द डेली स्टार के मुताबिक, निर्दलीय उम्मीदवार और इंकलाब मंच के प्रवक्ता हादी को ढाका के पलटन इलाके में रिक्शा से जाते समय गोली मारी गई. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हादी रिक्शे पर बिजॉयनगर की ओर जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने दो लोगों ने बैतुस सलाम जामे मस्जिद के सामने उन पर गोलियां चलाईं और मौके से भाग निकले.

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मोतीझील डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर हारुन-उर-रशीद ने बताया कि पुलिस हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. घटनास्थल के पास डीआर टावर के सिक्योरिटी गार्ड साकिब हुसैन ने कहा कि जब गोलियां चलीं तो वह बिल्डिंग के अंदर थे.

12 फरवरी को होना है चुनाव

बता दें कि गुरुवार को शाम छह बजे चुनाव आयोग ने बांग्लादेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव होने जा रहा है. संसदीय चुनाव के लिए नामांकन 29 दिसंबर 2025 तक दाखिल किए जाएंगे. 30 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक नामांकन की स्क्रूटनी होगी. 20 जनवरी नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. वहीं, 21 जनवरी को चुनाव चिह्न का आवंटन और अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी होगी. इसके साथ ही, 22 जनवरी से 10 फरवरी सुबह 7:30 बजे तक चुनाव प्रचार की अनुमति होगी.

पहले भी हो चुका है हिंसा

बता दें कि चुनावी हिंसा का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले बीएनपी के दो गुटों में भी हिंसा के मामले देखने को मिले. बीएनपी में आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की घटना सामने आ रही है. यूनुस की अंतरिम सरकार के नेतृत्व में देशभर में हिंसा और अराजकता की स्थिति बनी हुई है. आलम यह है कि देशभर में पूर्व पीएम शेख हसीना सरकार के समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है.

इसे भी पढें:-भारत-ओमान फ्री ट्रेड समझौते को कैबिनेट ने दी मंजूरी, व्‍यापार संबंध होंगे और भी मजबूत

Latest News

जेल में गुजारे 36 साल, एक बार फिर हुई गिरफ्तार, क्‍यों नोबेल पुरस्‍कार विजेता नरगिस मोहम्मदी पर एक्‍शन ले रहा ईरान

Nargis Mohammadi: ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पेरिस स्थित फाउंडेशन...

More Articles Like This