PM मोदी ने मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया, मैक्रों भी रहे मौजूद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: अपने फ्रांस दौरे के तीसरे दिन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के मार्सिले शहर में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. ये उद्घाटन पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मिलकर ये किया. यह भारत का फ्रांस में दूसरा वाणिज्य दूतावास होगा.

एक भारतीय वाणिज्य दूतावास पेरिस में संचालित हो रहा है. उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों ने एक साथ बटन दबाकर वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. इस दौरान लोगों ने भारत और फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लिए हुए थे. इससे पहले पीएम मोदी और मैक्रों ने माजारगेज सीमेट्री का भी दौरा किया और विश्व युद्ध में बलिदान हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी मंगलवार को एआई समिट में हुए शामिल
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए एआई समिट की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ सह-अध्यक्षता की. सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि एआई, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को बदल रहा है. इसे लेकर ओपन सोर्स वैश्विक फ्रेमवर्क बने ताकि दुनिया में इसे लेकर पारदर्शिता और विश्वास बढ़े. पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि तकनीक ने नौकरियां कम नहीं की हैं बल्कि बढ़ाई हैं.

Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महागठबंधन पर कसा तंज, कहा- ‘Rahul Gandhi ने तेजस्वी यादव की ‘लालटेन’ फुड़वा दी’

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट अब करीब-करीब साफ हो गए हैं. इसमें NDA को बहुमत...

More Articles Like This

Exit mobile version