Bhutan का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बने PM Modi

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Bhutan Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज भूटान की राजधानी थींपू के ताशिचो द्जोंग पैलेस पहुंचे. यहां उनका औपचारिक स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक से मुलाकात की. पीएम मोदी को भूटान के राजा ने ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित किया.

नरेंद्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं, उनसे पहले भूटानी सरकार ने किसी और विदेशी शासनाध्यक्ष को इस पुरस्कार से नहीं नवाजा. जानकारी के मुताबिक, ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो को जीवन भर की उपलब्धि के लिए सजावट के रूप में स्थापित किया गया था और यह भूटान में सम्मान प्रणाली का उच्चतम उदाहरण है, जो सभी आदेशों, सजावटों और पदकों पर प्राथमिकता रखता है.

भूटानी पोर्टल पर बताया गया है कि शुरूआत से अब तक यह पुरस्कार केवल चार प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया गया है. पीएम मोदी भूटान का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं.

ये भी पढ़े: Damoh News: नदी छोड़ मगरमच्छ ने खेत में जमाया डेरा, किसान दहशत में

Latest News

Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में मचा हड़कंप, स्कूल-कॉलेज बंद करने का जारी किया आदेश

Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के...

More Articles Like This

Exit mobile version