रविवार को खीरी जनपद के पलिया कलां स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज राजकीय महाविद्यालय में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरोजनीनगर विधानसभा के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से आयोजित इस ‘एनवायरनमेंट वॉरियर- वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन कर्टेन रेज़र’ कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण में योगदान देने वाले योद्धाओं को प्रोत्साहित करना, एक विशेष कैलेंडर और वेबसाइट का विमोचन करना तथा जागरूकता को बढ़ावा देना था।
