Varanasi: योगी सरकार के प्रयासों से सांस्कृतिक नगरी काशी 24 जून को ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करने जा रही है. वाराणसी में पहली बार मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक प्रस्तावित है. परिषद की 25वीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मेजबान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे. ताज होटल में प्रस्तावित इस महत्वपूर्ण बैठक के अलावा काशी के विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प जीआई टैग उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी. इसमें काशी के 10 विशिष्ट जीआई-टैग वाले उत्पाद प्रदर्शित होंगे, जो यहां के कारीगरों के हुनर और समृद्ध विरासत का प्रतीक हैं. यह आयोजन न केवल इन उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों को भी प्रोत्साहित करेगा.
प्रदर्शित होने वाले जी.आई.उत्पाद
1 -बनारस ब्रोकेड एण्ड साड़ी
2 -बनारस जरदोजी
3 -बनारस गुलाबी मीनाकारी क्राफ्ट
4 -बनारस ग्लास बीड्स
5 -बनारस मेटल रिपोजी क्राफ्ट
6 -बनारस मेटल कास्टिंग क्राफ्ट
7 -वाराणसी वुडेन लेकर एंड टॉयज
8 -बनारस वुड कार्विंग
9-वाराणसी सॉफ्ट स्टोन जाली वर्क
10-बनारस हैंड ब्लॉक प्रिंट


