आगरा-कानपुर हाईवे पर हादसाः पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

इटावाः यूपी के इटावा से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. आज दोपहर आगरा-कानपुर हाईवे पर महेवा कस्बा के ओवरब्रिज पर पिकप और बाइक की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

महेवा ओवरब्रिज पर हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव अमावता निवासी कपिल प्रताप सिंह बाइक से अपनी चाची सोनी और उनके पुत्र बाबू को लेकर सुबह इटावा दवा लेने गए थे. वहां से वह वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे महेवा ओवरब्रिज पर पिकप ने पीछे से टक्कर मार दिया. गंभीर रूप से घायल होने से तीनो की मौके पर ही मौत हो गई.

फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई, जहां चिकित्सक ने तीनों की मौत की पुष्टि की. इस संबंध में सीओ भरथना अतुल प्रधान ने बतायाकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.

Latest News

नियुक्ति पत्र वितरण: सीएम योगी बोले- अब नौकरी के लिए किसी से सिफारिश नहीं करनी पड़ती

Lucknow news: लखनऊ के लोकभवन में सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. 1112 कनिष्ठ सहायक और...

More Articles Like This

Exit mobile version